प्रयागराज: जिले में लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा देखा जा रहा है. रविवार की देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के भीतर 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें से पांच स्वरूप रानी अस्पताल में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी और दो आरपीएफ के जवान शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है.
623 मामले में 376 मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार कोरोना का ग्राफ जिले में बढ़ रहा है. ऐसे में रविवार देर शाम तक 45 नए मरीज की पुष्टि हुई है. जिले में कुल 623 मामले कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से अब तक कुल 376 मरीज उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. रविवार को भी लेवल-1 और लेवल-2 अस्पताल से 24 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
228 केस हैं एक्टिव
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में कोरोना कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है. जांच अधिक होने से मरीजों की संख्या अधिक बढ़ रही है. लगातार जांच प्रक्रिया जारी रहेगी तो संक्रमण को कन्ट्रोल कर सकेंगे. जिले में अब तक कुल 228 केस एक्टिव हैं. इसके साथ ही रविवार को कोरोना संक्रमण से एक और मौत होने से कुल 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
462 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि प्रतिदिन डोर-टू-डोर कोरोना जांच प्रक्रिया जारी है. रविवार शाम तक कुल 279 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही 462 लोगों की कल रिपोर्ट निगेटिव मिली है और 45 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.