प्रयागराज: कोरोना महामारी के चलते इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रमोट कर दिया है. इविवि के साथ ही विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों के लगभग 40 हजार छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. इसके साथ ही अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को सुप्रीम कोर्ट और यूजीसी के गाइडलाइन के आधार पर 20 हजार छात्र-छात्राओं को परीक्षा देना होगा.
दो घंटे की होगी परीक्षा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से अंतिम वर्ष की परीक्षा सिर्फ दो घंटे में होगी. इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं को सिर्फ और सिर्फ चार सवाल पूछे जाएंगे. इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाएं ऑनलाइन या फिर वायवा के आधार पर कराई जाएंगी. इसके साथ ही परीक्षा में फेल होने वाले छात्र इम्प्रूवमेंट के जरिए पास हो सकेंगे.
कोरोना की वजह से छात्रों को मिली राहत
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह सिर्फ 2019 और 2020 के छात्रों को यह सुविधा दी गई है. प्रथम वर्ष के छात्र द्वितीय वर्ष में जाकर पढ़ाई कर सकेंगे और द्वितीय वर्ष के छात्र अब तृतीय वर्ष में पढ़ाई कर सकेंगे. इसके साथ इस वर्ष अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर वाले छात्र-छात्राओं का पेपर विश्वविद्यालय प्रशासन कराने की तैयारी में जुट गया है.