ETV Bharat / state

महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से मिला 3 करोड़ कैश, जेवर और एक हजार किलो देशी घी - महंत नरेंद्र गिरि

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri Prayagraj) के कमरे से 3 करोड़ कैश, जेवर और एक हजार किलो देशी घी मिला. गुरुवार को पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ ही CBI की टीम ने कमरे की तलाश ली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 12:37 PM IST

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri Prayagraj) के कमरे के अंदर 3 (3 crore cash found from Mahant Narendra Giri room) करोड़ से अधिक कैश के साथ जेवर मिले हैं. गुरुवार को पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ ही CBI की टीम मठ बाघंबरी गद्दी पहुंची थी. फोटो और वीडियो ग्राफी के बीच महंत नरेंद्र गिरी का कमरा करीब एक साल बाद खोला गया था.

बलवीर गिरी के साथ सीबीआई की टीम कमरे में अंदर गई. उसके बाद टीम में कमरे में मिले सामान की लिस्ट बनाई और उसे महंत को सौंप दिया. कमरे से CBI की टीम को वसीयत और कई प्रॉपर्टी के पेपर भी मिले हैं. इसके साथ महंत के कमरे में कुछ कारतूस भी रखे हुए थे, जो उनके लाइसेंसी असलहों के बताये जा रहे हैं. वहीं, कैश, जेवर और सभी सामानों की कार्रवाई पूरी करते हुए वर्तमान महंत बलवीर गिरी को सौंप दिया गया. महंत (Mahant Narendra Giri Prayagraj) के कमरे से एक हजार किलो देशी घी भी मिला है.
पढ़ें- लखीमपुर में दरिंदगी की शिकार दोनों बेटियों के शवों का अंतिम संस्कार


महंत नरेंद्र गिरि के कमरे में मिले नोटों (3 crore cash found from Mahant Narendra Giri room) की गिनती मशीन से करवाई गई थी और उसके बाद वह कैश बलवीर गिरी के सुपुर्द किया गया. इसके साथ ही कई करोड़ रुपये की कीमत के सोने चांदी के जेवर भी मिले थे. मठ की संपत्तियों से जुड़े कागजात भी कमरे के अंदर से बरामद हुए हैं.
पढ़ें- लखनऊ में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 9 की मौत, सीएम ने जताया शोक

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri Prayagraj) के कमरे के अंदर 3 (3 crore cash found from Mahant Narendra Giri room) करोड़ से अधिक कैश के साथ जेवर मिले हैं. गुरुवार को पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ ही CBI की टीम मठ बाघंबरी गद्दी पहुंची थी. फोटो और वीडियो ग्राफी के बीच महंत नरेंद्र गिरी का कमरा करीब एक साल बाद खोला गया था.

बलवीर गिरी के साथ सीबीआई की टीम कमरे में अंदर गई. उसके बाद टीम में कमरे में मिले सामान की लिस्ट बनाई और उसे महंत को सौंप दिया. कमरे से CBI की टीम को वसीयत और कई प्रॉपर्टी के पेपर भी मिले हैं. इसके साथ महंत के कमरे में कुछ कारतूस भी रखे हुए थे, जो उनके लाइसेंसी असलहों के बताये जा रहे हैं. वहीं, कैश, जेवर और सभी सामानों की कार्रवाई पूरी करते हुए वर्तमान महंत बलवीर गिरी को सौंप दिया गया. महंत (Mahant Narendra Giri Prayagraj) के कमरे से एक हजार किलो देशी घी भी मिला है.
पढ़ें- लखीमपुर में दरिंदगी की शिकार दोनों बेटियों के शवों का अंतिम संस्कार


महंत नरेंद्र गिरि के कमरे में मिले नोटों (3 crore cash found from Mahant Narendra Giri room) की गिनती मशीन से करवाई गई थी और उसके बाद वह कैश बलवीर गिरी के सुपुर्द किया गया. इसके साथ ही कई करोड़ रुपये की कीमत के सोने चांदी के जेवर भी मिले थे. मठ की संपत्तियों से जुड़े कागजात भी कमरे के अंदर से बरामद हुए हैं.
पढ़ें- लखनऊ में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 9 की मौत, सीएम ने जताया शोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.