प्रयागराज: जिले के अटाला इलाके में 10 जून को हुई पत्थरबाजी और हिंसा के फरार पांच आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस ने साजिश रचने वाले इन पांच आरोपियों पर 25 - 25 हजार का इनाम घोषित किया है. जिसमें एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम (AIMIM District President Shah Alam) के साथ ही करेली इलाके के सपा पार्षद फजल खां का नाम शामिल है.
इन दो आरोपियों के अलावा उमर खालिद और डॉ. आशीष मित्तल के साथ ही एआईएमआईएम नेता जीशान रहमानी का नाम भी शामिल है. इन पांचों आरोपियों के खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है. लेकिन उसके बावजूद इन लोगों ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया और न ही पुलिस उन्हें पकड़ सकी है. जिसके बाद एसएसपी ने 16 दिनों से फरार इन आरोपियों पर 25 - 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः डीएम के आदेश पर बाबा बिरयानी की 6 दुकानें सील
संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमा
पुलिस की तरफ से इन सभी आरोपियों पर इनाम घोषित करने के साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि, वो मुठभेड़ में घायल हो सकते हैं अथवा उनकी जान भी जा सकती है. मुठभेड़ की स्थिति बनती है तो ऐसे हालात में जांच के बाद मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों इनाम की राशि दी जाएगी. इन आरोपियों पर प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इन आरोपियों पर धारा 143/ 144/ 145/ 147/ 148/ 149/153क/153ख/295क/201/ 511/ 307/ 332/ 333/ 353/ 395/ 435/ 436/ 427/504/505(2)/506/120बी/4/5/7सीएलए एक्ट और 83(2) जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज है.
10 जून को प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई पत्थरबाजी के मामले में मास्टरमाइंड जावेद पम्प को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके साथ ही उनके घर पर बुलडोजर भी चल चुका है. उस घटना की साजिश रचने वाले अभी तक 105 लोग पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस इन फरार आरोपियों पर इनाम घोषित करने के बाद अब उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप