ETV Bharat / state

एक दिन में 12 कोरोना मरीजों की मौत, 2142 मिले संक्रमित - प्रयागराज में कोरोना से मौत

प्रयागराज में बेकाबू कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. जिले में संक्रमितों के मिलने के साथ मौतों की संख्या भी अब डराने लगी है. जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक दिन में 2142 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

प्रयागराज कोविड 19
प्रयागराज कोविड 19
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:06 AM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना महामारी रोजाना अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रही है. जिले में मंगलवार को अबतक के सबसे ज्यादा 2142 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जबकि 24 घंटे में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. 15 दिन में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या 60 से लेकर दो हजार रोजाना के आंकड़े तक पहुंच गयी है. संक्रमितों के मिलने के बढ़ते हुए आंकड़े साबित कर रहे हैं कि प्रयागराज में कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है.

डराने वाले आंकड़ों के 2 हजार पार तक का सफर

13 अप्रैल 2142 संक्रमित 12 की मौत
12 अप्रैल 1704 संक्रमित 8 की मौत
11 अप्रैल 1628 संक्रमित 8 की मौत
10 अप्रैल 1682 संक्रमित 7 की मौत
9 अप्रैल 1419 संक्रमित 6 की मौत
8 अप्रैल 1129 संक्रमित 4 की मौत
7 अप्रैल 1076 संक्रमित 6 की मौत
6 अप्रैल 1084 संक्रमित 3 की मौत
5 अप्रैल 652 संक्रमित 4 की मौत
4 अप्रैल 475 संक्रमित 3 की मौत
3 अप्रैल 398 संक्रमित 3 की मौत
2 अप्रैल 296 संक्रमित 1 की मौत
1अप्रैल 222 संक्रमित
31मार्च 213 संक्रमित 2 की मौत
30 मार्च 60 संक्रमित



15 दिन में 63 मौत के साथ 14180 हुई संक्रमितों की संख्या

1 से 30 मार्च तक जिले में 100 से कम ही संक्रमित मिल रहे थे.जबकि मौत की संख्या भी कम थी. लेकिन 31 मार्च को 213 संक्रमितों के मिलने के बाद से ये सिलसिला हजार तक पहुंचा और मंगलवार को दो हजार का आकड़ा पार करते हुए यह 2142 तक पहुंच गया. मार्च से 100 से कम ही संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन सिर्फ 15 दिन में 63 लोगों की मौत हो चुकी है और 14180 संक्रमित मरीज मिले हैं. बढ़ते कोरोना ने महज 15 दिनों में 60 से 2142 तक का आंकड़ा छू लिया.

प्रयागराज: जिले में कोरोना महामारी रोजाना अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रही है. जिले में मंगलवार को अबतक के सबसे ज्यादा 2142 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जबकि 24 घंटे में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. 15 दिन में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या 60 से लेकर दो हजार रोजाना के आंकड़े तक पहुंच गयी है. संक्रमितों के मिलने के बढ़ते हुए आंकड़े साबित कर रहे हैं कि प्रयागराज में कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है.

डराने वाले आंकड़ों के 2 हजार पार तक का सफर

13 अप्रैल 2142 संक्रमित 12 की मौत
12 अप्रैल 1704 संक्रमित 8 की मौत
11 अप्रैल 1628 संक्रमित 8 की मौत
10 अप्रैल 1682 संक्रमित 7 की मौत
9 अप्रैल 1419 संक्रमित 6 की मौत
8 अप्रैल 1129 संक्रमित 4 की मौत
7 अप्रैल 1076 संक्रमित 6 की मौत
6 अप्रैल 1084 संक्रमित 3 की मौत
5 अप्रैल 652 संक्रमित 4 की मौत
4 अप्रैल 475 संक्रमित 3 की मौत
3 अप्रैल 398 संक्रमित 3 की मौत
2 अप्रैल 296 संक्रमित 1 की मौत
1अप्रैल 222 संक्रमित
31मार्च 213 संक्रमित 2 की मौत
30 मार्च 60 संक्रमित



15 दिन में 63 मौत के साथ 14180 हुई संक्रमितों की संख्या

1 से 30 मार्च तक जिले में 100 से कम ही संक्रमित मिल रहे थे.जबकि मौत की संख्या भी कम थी. लेकिन 31 मार्च को 213 संक्रमितों के मिलने के बाद से ये सिलसिला हजार तक पहुंचा और मंगलवार को दो हजार का आकड़ा पार करते हुए यह 2142 तक पहुंच गया. मार्च से 100 से कम ही संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन सिर्फ 15 दिन में 63 लोगों की मौत हो चुकी है और 14180 संक्रमित मरीज मिले हैं. बढ़ते कोरोना ने महज 15 दिनों में 60 से 2142 तक का आंकड़ा छू लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.