प्रयागराज: सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद रेलवे स्टेशन में डिजिटल कन्ट्रोल रूम तैयार किया गया है. अब रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों पर रेलवे पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. क्योंकि जंक्सन के सभी प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम में 24 घंटे आरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है.
हर घटना पर होगी रेलवे पुलिस की नजर
आरपीएफ सीओ ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्लेटफॉर्म में आने जाने वालों पर कड़ी नजर अब रखी जाएगी. इन कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती भी कर दी गई है. यहां पर 165 सीसीटीवी कैमरों को कन्ट्रोल करने और यात्रियों पर निगरानी के लिए हाईटेक कन्ट्रोल रूम भी बना दिया गया है.
यात्रियों के साथ किसी भी तरह अप्रिय घटना नहीं घटेगी. स्टेशन परिसर में कड़ी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. यात्रियों के साथ चोरी, जहाखुरानी जैसी घटनाए रुकेंगी.
-अशोक कुमार सिंह, सीओ आरपीएफ