प्रयागराज: सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) का 13वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को हुआ. इसमें 121 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को (Degree awarded international students in prayagraj) उपाधियां प्रदान की गई. मुख्य अतिथि मलंकारा आर्थोडक्स सीरियन चर्च के मेट्रोपोलिटन गीवर्गीज मार कोरिलॉस रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति डॉ. जेए ओलीवर ने की. मुख्य अतिथि ने शुआट्स को महान संस्थान बताया.
मलंकारा आर्थोडक्स ने कहा कि यहां के डिग्रीधारी विदेशों में अपनी सेवा देकर संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सफलता के साथ एक अच्छे चरित्र निर्माण का होना भी जरूरी है. शुआट्स (Shuats University of Agriculture) के विकसित अलसी की प्रजाति शुआट्स अलसी-5 को प्रो. डॉ. सुरेश बाबू को समर्पित किया और फैकल्टी सदस्यों की लिखी नवीन किताब का विमोचन भी किया. कुलपति मोस्ट रेव्ह प्रो. राजेन्द्र बी लाल ने इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट के डीम्ड विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय बनने के सफर को साझा किया. कुलसचिव प्रो. डॉ. रॉबिन एल प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो. डॉ. जोनाथन ए लाल ने अतिथियों का परिचय कराया.
13वें दीक्षांत समारोह में वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के पास आउट छात्र-छात्राओं को स्नातक की 6485, परास्नातक की 6890, पीएचडी की 388 और डिप्लोमा की 355 उपाधियां वितरित की गई. इसके अलावा अपने बैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को 411 स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए गए. समारोह में यूएसए, नेपाल, घाना, लीबिया, इराक, भूटान आदि देशों के 121 छात्रों को भी डिग्री वितरित की गई. इस दौरान काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं.
पढ़ें- प्रयागराज डेंगू मरीज मामला: जांच रिपोर्ट में खुलासा, जूस नहीं बल्कि चढ़ाया गया था खराब प्लेटलेट
कुलाधिपति डॉ. जे.ए. ओलीवर ने सभी डिग्री और मेडल प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को पूरे विश्व में सुख और समृद्धि लाने के लिये योगदान देने की बात कही.
कुलसचिव प्रो. डॉ. रॉबिन एल. प्रसाद ने सभी अतिथिगणों का स्वागत किया. प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो.डॉ. जोनाथन ए. लाल ने मुख्य अतिथि सहित गणमान्य अतिथिगणों का परिचय कराया. बिशप ग्रेगोरियस मार स्टीफन्स इपीसकोपा, इटली के पूर्व राजदूत कालारिकल प्रान्चू फेबियन, प्रो. जॉर्ज मंचेरी को कुलपति प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया.
कुलपति मोस्ट रेव्ह प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने वाले परमेश्वर राज्य के अधिकारी होंगे. कुलपति ने डिग्री प्राप्तकर्ताओं को सत्य, ईमानदारी, राष्ट्रसेवा, भूखे को भोजन, भूमि की सेवा और ईश्वर, मातृ संस्था और राष्ट्र के प्रति वफादार रहने की शपथ दिलाई. मुख्य अतिथि गीवर्गीज मार कोरिलॉस ने प्रभु की सेवा, समाज की सेवा और देश सेवा का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यदि हम स्वयं को आगे बढ़ने, गीतशील होने पर जोर देंगे, तो सफलता निश्चित मिलेगी. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ.
पढ़ें- प्रयागराज में लूट के बाद छात्रा को टेंपो से फेंका, 25 दिन बाद मौत