ETV Bharat / state

कैंसर से पीड़ित 12 वर्षीय हर्ष बने एक दिन के लिए एडीजी

प्रयागराज जिले में एडीजी प्रेम प्रकाश ने एक दिन के लिए 12 साल के बच्चे को एडीजी बनाया. यह बच्चा कैंसर का मरीज है, जिसके हौसले को बढ़ाने के लिए उसे एडीजी बनाया गया.

etv bharat
हर्ष दुबे
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 10:56 PM IST

प्रयागराजः जिले में 12 साल के एक बच्चे को एडीजी प्रेम प्रकाश ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी का कार्यभार सौंपा. एडीजी की कुर्सी मिलने के बाद 12 वर्षीय हर्ष दुबे ने एक वरिष्ठ अधिकारी की तरह एडीजी ऑफिस में बैठकर पुलिस व्यवस्था को समझा. साथ ही कई डॉक्यूमेंट फाइलों पर सिग्नेचर करके कार्य रिपोर्ट आगे बढ़ाई. गौरतलब है कि हर्ष दुबे कैंसर का मरीज हैं. हर्ष दुबे के इलाज के लिए एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश, डॉक्टर पाल और समाजसेवी पंकज रिजवानी ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

एडीजी प्रेम प्रकाश

एडीजी कार्यालय में एडीजी की सीट पर बैठने के बाद कई पुलिस वाले हर्ष को सलामी देते हुए नजर आए. साथ ही हर्ष ने वायरलेस के जरिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रो में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिया. हर्ष बकायदा एडीजी की टोपी लगाकर के ऑफिस पर काम करते हुए नजर आए.

पढ़ेंः आगरा के Coding मास्टर को NASA का सलाम, 2026 के मिशन मंगल के लिए न्यौता

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि समाजसेवी पंकज रिजवानी के द्वारा उनको सूचना मिली कि 12 साल का मासूम हर्ष एक लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है. जिसको मदद की जरूरत है. ऐसे में हर्ष का इलाज कर रहे डॉक्टर की टीम और उन्होंने फैसला लिया कि हर्ष का मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा कार्य करेंगे, जिससे वह गौरवान्वित महसूस करे. इसी के चलते रविवार को हर्ष को 1 दिन का एडीजी बनाया.

वहीं, हर्ष का इलाज कर रहे डॉक्टर पॉल ने कहा कि कैंसर पेशेंट को हिम्मत हमेशा बनाकर रखनी चाहिए. कैंसर लाइलाज बीमारी तो है लेकिन अगर सही से इलाज हो और पेशेंट के अंदर हिम्मत हो तो लाइलाज बीमारी का इलाज भी संभव हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः जिले में 12 साल के एक बच्चे को एडीजी प्रेम प्रकाश ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी का कार्यभार सौंपा. एडीजी की कुर्सी मिलने के बाद 12 वर्षीय हर्ष दुबे ने एक वरिष्ठ अधिकारी की तरह एडीजी ऑफिस में बैठकर पुलिस व्यवस्था को समझा. साथ ही कई डॉक्यूमेंट फाइलों पर सिग्नेचर करके कार्य रिपोर्ट आगे बढ़ाई. गौरतलब है कि हर्ष दुबे कैंसर का मरीज हैं. हर्ष दुबे के इलाज के लिए एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश, डॉक्टर पाल और समाजसेवी पंकज रिजवानी ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

एडीजी प्रेम प्रकाश

एडीजी कार्यालय में एडीजी की सीट पर बैठने के बाद कई पुलिस वाले हर्ष को सलामी देते हुए नजर आए. साथ ही हर्ष ने वायरलेस के जरिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रो में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिया. हर्ष बकायदा एडीजी की टोपी लगाकर के ऑफिस पर काम करते हुए नजर आए.

पढ़ेंः आगरा के Coding मास्टर को NASA का सलाम, 2026 के मिशन मंगल के लिए न्यौता

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि समाजसेवी पंकज रिजवानी के द्वारा उनको सूचना मिली कि 12 साल का मासूम हर्ष एक लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है. जिसको मदद की जरूरत है. ऐसे में हर्ष का इलाज कर रहे डॉक्टर की टीम और उन्होंने फैसला लिया कि हर्ष का मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा कार्य करेंगे, जिससे वह गौरवान्वित महसूस करे. इसी के चलते रविवार को हर्ष को 1 दिन का एडीजी बनाया.

वहीं, हर्ष का इलाज कर रहे डॉक्टर पॉल ने कहा कि कैंसर पेशेंट को हिम्मत हमेशा बनाकर रखनी चाहिए. कैंसर लाइलाज बीमारी तो है लेकिन अगर सही से इलाज हो और पेशेंट के अंदर हिम्मत हो तो लाइलाज बीमारी का इलाज भी संभव हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.