प्रयागराज: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में 11वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान 'गज फुट इंच' नामक नाट्य मंचन किया गया.
व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि प्रयागराज जैसी पावन धरती कभी कला का केंद्र और थिएटर के लिए विश्व में जानी जाती थी. इस थिएटर ने सिनेमा जगत में बहुत बड़े-बड़े नाम दिए हैं. अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकारों ने अपने क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर संगम नगरी प्रयागराज का गौरव बढ़ाया है.
कार्यक्रम के दौरान आधारशिला संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा को सम्मानित किया गया. उनका फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. 37 वर्षों के उनके योगदान की प्रशंसा की गई. कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी, मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी, महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल, महामंत्री अनूप वर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे.