ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में युवक को मारी गोली, एक अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में चुनावी रंजिश में बीडीसी के दो प्रत्याशियों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई. जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. और दूसरे पक्ष का युवक भी गोली लगने से घायल हो गया. घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 4:58 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के जेठवारा थाना अंतर्गत फूलपुर सिंधौर गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से एत व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया. गांव वाले आनन-फानन में दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां वाहिद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरे पक्ष के गंभीर रूप से घायल युवक वसीम का इलाज जारी है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.

जानकारी देते एडीशनल एसपी रोहित मिश्रा.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान बीडीसी पद के दो प्रत्याशियो वहीद पुत्र उमरखान निवासी नौतरवा, सिंधौर थाना जेठवारा और वसीम पुत्र मो. शरीफ निवासी नौतरवा, सिंधौर थाना जेठवारा के बीच विवाद हुआ था. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच गोली भी चली. इस घटना में गोली लगने से वहीद की मौके पर ही मौत हो गई और वसीम घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के कारण बड़ी देव काली मंदिर हुआ बंद

क्या बोले जिम्मेदार

इस घटना के बारे में एडीशनल एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना जेठवारा पुलिस को थानाक्षेत्र के ग्राम फूलपुर सिंधौर में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि बीडीसी के दो प्रत्याशियों वहीद और वसीम के मध्य चुनाव प्रचार के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें प्रथम पक्ष के वहीद को कंधे पर गोली लगी थी, जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा घायल वसीम को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है. घटना के संबंध में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.

प्रतापगढ़: जिले के जेठवारा थाना अंतर्गत फूलपुर सिंधौर गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से एत व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया. गांव वाले आनन-फानन में दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां वाहिद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरे पक्ष के गंभीर रूप से घायल युवक वसीम का इलाज जारी है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.

जानकारी देते एडीशनल एसपी रोहित मिश्रा.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान बीडीसी पद के दो प्रत्याशियो वहीद पुत्र उमरखान निवासी नौतरवा, सिंधौर थाना जेठवारा और वसीम पुत्र मो. शरीफ निवासी नौतरवा, सिंधौर थाना जेठवारा के बीच विवाद हुआ था. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच गोली भी चली. इस घटना में गोली लगने से वहीद की मौके पर ही मौत हो गई और वसीम घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के कारण बड़ी देव काली मंदिर हुआ बंद

क्या बोले जिम्मेदार

इस घटना के बारे में एडीशनल एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना जेठवारा पुलिस को थानाक्षेत्र के ग्राम फूलपुर सिंधौर में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि बीडीसी के दो प्रत्याशियों वहीद और वसीम के मध्य चुनाव प्रचार के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें प्रथम पक्ष के वहीद को कंधे पर गोली लगी थी, जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा घायल वसीम को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है. घटना के संबंध में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.