प्रतापगढ़: जनपद के बीते रविवार को स्नान के दौरान एक युवक सई नदी में समा गया. दूसरे दिन दोपहर तक भी गोताखोर युवक की तलाश नहीं कर सके. मौके पर कोतवाल समेत कई पुलिसकर्मी युवक की तलाश में जुटे हुये हैं.
भदोही जिले का रहने वाला सचिन लालगंज जिला प्रतापगढ़ में अपनी बुआ के घर आया था. रविवार की देर शाम वह बुआ के बेटे अंकित सिंह के साथ सई नदी में स्नान करने गया था. अचानक नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया. नदी के गहरे पानी में प्रवीण को डूबता देख बुआ के बेटे अंकित ने शोर मचाया, लेकिन कोई मदद के लिये वहां नहीं था. सचिन के सई नदी में डूबने की जानकारी मिलने के बाद बुआ के घर कोहराम मच गया.
सोमवार को सूचना मिलने पर कोतवाल राकेश भारती स्नान घाट पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से डूबे युवक की खोज शुरू की गयी. सोमवार दोपहर को प्रयागराज से गोताखोरों को भी पुलिस ने बुलवाया. गोताखोर डूबे हुये युवक की तलाश कर रहे हैं.