ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में नदी में नहाने गया युवक डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम - Kheri Veer Sai river of Pratapgarh

प्रतापगढ़ में एक युवक नदी में नहाते समय डूब गया. मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ युवक की तलाश कर रही है. 18 घंटे के बाद भी युवक की तलाश जारी है.

etv bharat
युवक नदी में नहाते समय डूब गया
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:21 PM IST

प्रतापगढ़:दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खीरीबीर सई नदी में एक युवक नहाते समय डूब गया. आसपास मौजूद साथी युवकों ने देखा तो शोर मचाया. इसके बाद कुछ साथियों ने नदीं में छलांग लगाई लेकिन, युवक को खोज नहीं सके. सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों के साथ लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है.

जिले के दिलीप पुर थाना क्षेत्र के खीरीबीर पुल के समीप सई नदी के पास शहरे आलम(17) जानवर चराने गया था. कुछ समय बाद शहरे आलम नदी में नहाने लगा. इसके बाद वह गहरे पानी में डूबने लगा. साथी युवकों ने शहरे आलम को डूबते देखा तो शोर मचाया लेकिन तब तक शहरेआलम गहरे पानी में डूब चुका था. वहीं, आसपास जानवर चरा रहे स्थानीय लोगों ने नदी में कूदकर शहरे आलम की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ बीते 18 घंटे से शहरे आलम की खोजबीन कर रही है. अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है, तलाश जारी है.

प्रतापगढ़:दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खीरीबीर सई नदी में एक युवक नहाते समय डूब गया. आसपास मौजूद साथी युवकों ने देखा तो शोर मचाया. इसके बाद कुछ साथियों ने नदीं में छलांग लगाई लेकिन, युवक को खोज नहीं सके. सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों के साथ लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है.

जिले के दिलीप पुर थाना क्षेत्र के खीरीबीर पुल के समीप सई नदी के पास शहरे आलम(17) जानवर चराने गया था. कुछ समय बाद शहरे आलम नदी में नहाने लगा. इसके बाद वह गहरे पानी में डूबने लगा. साथी युवकों ने शहरे आलम को डूबते देखा तो शोर मचाया लेकिन तब तक शहरेआलम गहरे पानी में डूब चुका था. वहीं, आसपास जानवर चरा रहे स्थानीय लोगों ने नदी में कूदकर शहरे आलम की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ बीते 18 घंटे से शहरे आलम की खोजबीन कर रही है. अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है, तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: छोटे भाई को बचाकर खुद गहरे पानी में समा गया युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.