प्रतापगढ़: जिले के परियांवा स्थित तुलसी का पुरवा गांव में शौच के लिए गए युवक की बुधवार की रात तालाब में डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
परियांवा के तुलसी का पुरवा गांव में जितेंद्र शौच के लिए बुधवार की शाम गांव के बाहर तालाब के पास गया था. अचानक पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया और डूबकर मौत हो गई. युवक के काफी देर तक घर में न दिखने से परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद उसका शव तालाब में तैरता हुआ मिलने से कोहराम मच गया.
इस तालाब को 20 दिन पहले ग्राम प्रधान पति मुस्तकीम अहमद ने जेसीबी मशीन से गहरा कराकर उसकी मिट्टी मदरसा स्कूल के रास्ते में डलवा दी थी. इसके बाद वहां के ग्रामाीण विरोध भी कर रहे थे.
गांव में पुलिस तैनात
घटना की जानकारी मिलते थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार त्रिपाठी मय फोर्स के पहुंचे और शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों और ग्रामीणों ने कहा अगर तालाब को न खुदवाया होता तो जितेंद्र की मौत न होती. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
परियांवा स्थित तुलसी का पुरवा गांव में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना की जांच की जा रही है.
-आशुतोष कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष