प्रतापगढ़: प्यार में कुर्बान होने की बातें और किस्से कहानियां फिल्मों में देखने व सुनने को मिलती है. समाज में भी अक्सर प्यार में फना होने की घटनाएं सामने आती रही हैं, ऐसा ही मामला प्रतापगढ़ के कंधई थाने के मकरा गांव में सामने आई है. मकरा बाजार में प्यार में धोखा मिलने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर रिकॉर्ड किया था. सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
ग्राम प्रधान शिवपूजन तिवारी के मुताबिक बंगाल का रहने वाला आशीष बंगाली मकरा बाजार में मिठाई की दुकान चलाता था. यहां पर पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. आत्महत्या करने से पहले आशीष ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाया. जिसमें उसने अपनी प्रेमिका की रुसवाई की बात करते हुए कहा कि लड़की के पूरे घर का खर्च वह उठाता था. मगर लड़की ने उसे धोखा दे दिया. वह उसे छोड़कर चली गई है.
वहीं, आशीष ने वीडियो में अपने परिवार के बारे में भी कहा कि कोई उसका साथ नहीं दे रहा है. किसी को उसकी जरूरत नहीं है. इस सब के बाद वह जीना नहीं चाहता है, उसके जीने का कोई मकसद नहीं रह गया है. इसीलिए वह मौत को गले लगा रहा है. मौत से पहले वीडिय बनाने का मकसद सिर्फ इतना है कि उसकी प्रेमिका को सजा मिले.
इस मामले में ग्राम प्रधान शिवपूजन तिवारी ने बताया कि सुबह को आशीष बंगाली का शव कमरे में मिला. जिसके बाद हमने उसके परिवार के साथ ही पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि मोबाइल में मिले रिकॉर्ड वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मेरठ में 12वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, लाइव वीडियो आया सामने