ETV Bharat / state

महिला अफसर के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, युवक पर केस दर्ज

प्रतापगढ़ जिले में तैनात एक महिला अफसर ने शाहजहांपुर निवासी एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. महिला अफसर का आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली और वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है.

महिला अफसर के साथ दुष्कर्म
महिला अफसर के साथ दुष्कर्म
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 1:24 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले में तैनात एक महिला अफसर ने शाहजहांपुर के रहने वाले एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. महिला अफसर का आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान युवक ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. अब तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. महिला का आरोप है कि युवक 8 वर्ष से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. अब पुलिस आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.

युवक पर दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाने का आरोप

दरअसल, फतेहपुर निवासी एक महिला अफसर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वर्ष 2012 में दिल्ली में कोचिंग के दौरान शाहजहांपुर के बसंतपुर निवासी गुरुविंदर सिंह पुत्र साधू सिंह उसके साथ छेड़छाड़ करता था. एक दिन महिला दिल्ली स्थित अपने कमरे में थी, तभी गुरुविंदर वहां पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद आरोपी ने घटना की अश्लील वीडियो व फोटो बना ली. घटना के पंद्रह दिन बाद कोचिंग में उसने वीडियो दिखाया और वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगी. पीड़िता के अनुसार, दो साल बाद वर्ष 2015 में बरेली में बैंक में नौकरी लगने पर वह किराए का कमरा लेकर वहां रहने लगी, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. एक दिन गुरुविंदर बरेली स्थित उसके कमरे में पहुंचा और मारपीट कर उसे कुर्सी से बांधने के बाद शारीरिक शोषण करते हुए वीडियो व फोटो बना ली.

युवक पर शारीरिक मानसिक शोषण करने का आरोप

महिला अफसर का आरोप है कि गुरुविंदर सिंह ने अपने नाम से सिम खरीदकर उसे दिया और परिजनों से दूर रहने पर मजबूर किया. उसने उसके बैंक खाते से अवैध तरीके से रुपये का लेनदेन किया. बात नहीं मानने पर गुरुविंदर ने उसकी बहन के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो व वीडियो भेज दी. इस बीच उसकी वर्ष 2017 में प्रतापगढ़ जिले में तैनाती हो गई. यहां तैनाती के बाद से आरोपी उसको फोन व व्हाट्सएप पर धमकी व ब्लैकमेल करने के लिए संदेश भेजता रहा. आरोपी ने वीडियो वायरल करने और अश्लील फोटो दीवारों पर चस्पा करने की धमकी दी. युवक की बात नहीं मानी तो बीते 18 दिसंबर को अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उसके सरकारी आवास पर पहुंचा और साथ चलने का दबाव बनाने लगा. यह देख वो अपने ड्राइवर के साथ कार से सरकारी आवास पर चली गई. जिसके बाद युवक वहां भी आ धमका और साथ ले जाने पर अड़ गया. महिला अफसर के ड्राइवर ने जब शोर मचाया तो आरोपी भाग निकले. जिसके बाद पीड़ित महिला अफसर ने लालगंज कोतवाली में आरोपी गुरुविंदर समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, शारीरिक शोषण, जान से मारने की धमकी देने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया. चर्चा है कि पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रभारी कोतवाल राम आधार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

मामले को कई दिनों तक पुलिस ने दबाए रखा

महिला अफसर की तहरीर पर दो जनवरी को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन पुलिस मामले को दबाए रही. दो दिन पहले जब मीडियाकर्मियों को मामले की जानकारी हुई, तो घटना के बारे में खंगालना शुरू किया. जब मामले को लेकर प्रभारी कोतवाल राम आधार से सवाल किया गया, तो वो बयान देने से भी कतराते रहे. काफी पूछने पर उन्होंने केस दर्ज करने की बात स्वीकार की.

प्रतापगढ़ : जिले में तैनात एक महिला अफसर ने शाहजहांपुर के रहने वाले एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. महिला अफसर का आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान युवक ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. अब तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. महिला का आरोप है कि युवक 8 वर्ष से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. अब पुलिस आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.

युवक पर दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाने का आरोप

दरअसल, फतेहपुर निवासी एक महिला अफसर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वर्ष 2012 में दिल्ली में कोचिंग के दौरान शाहजहांपुर के बसंतपुर निवासी गुरुविंदर सिंह पुत्र साधू सिंह उसके साथ छेड़छाड़ करता था. एक दिन महिला दिल्ली स्थित अपने कमरे में थी, तभी गुरुविंदर वहां पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद आरोपी ने घटना की अश्लील वीडियो व फोटो बना ली. घटना के पंद्रह दिन बाद कोचिंग में उसने वीडियो दिखाया और वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगी. पीड़िता के अनुसार, दो साल बाद वर्ष 2015 में बरेली में बैंक में नौकरी लगने पर वह किराए का कमरा लेकर वहां रहने लगी, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. एक दिन गुरुविंदर बरेली स्थित उसके कमरे में पहुंचा और मारपीट कर उसे कुर्सी से बांधने के बाद शारीरिक शोषण करते हुए वीडियो व फोटो बना ली.

युवक पर शारीरिक मानसिक शोषण करने का आरोप

महिला अफसर का आरोप है कि गुरुविंदर सिंह ने अपने नाम से सिम खरीदकर उसे दिया और परिजनों से दूर रहने पर मजबूर किया. उसने उसके बैंक खाते से अवैध तरीके से रुपये का लेनदेन किया. बात नहीं मानने पर गुरुविंदर ने उसकी बहन के व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो व वीडियो भेज दी. इस बीच उसकी वर्ष 2017 में प्रतापगढ़ जिले में तैनाती हो गई. यहां तैनाती के बाद से आरोपी उसको फोन व व्हाट्सएप पर धमकी व ब्लैकमेल करने के लिए संदेश भेजता रहा. आरोपी ने वीडियो वायरल करने और अश्लील फोटो दीवारों पर चस्पा करने की धमकी दी. युवक की बात नहीं मानी तो बीते 18 दिसंबर को अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उसके सरकारी आवास पर पहुंचा और साथ चलने का दबाव बनाने लगा. यह देख वो अपने ड्राइवर के साथ कार से सरकारी आवास पर चली गई. जिसके बाद युवक वहां भी आ धमका और साथ ले जाने पर अड़ गया. महिला अफसर के ड्राइवर ने जब शोर मचाया तो आरोपी भाग निकले. जिसके बाद पीड़ित महिला अफसर ने लालगंज कोतवाली में आरोपी गुरुविंदर समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, शारीरिक शोषण, जान से मारने की धमकी देने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया. चर्चा है कि पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रभारी कोतवाल राम आधार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

मामले को कई दिनों तक पुलिस ने दबाए रखा

महिला अफसर की तहरीर पर दो जनवरी को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन पुलिस मामले को दबाए रही. दो दिन पहले जब मीडियाकर्मियों को मामले की जानकारी हुई, तो घटना के बारे में खंगालना शुरू किया. जब मामले को लेकर प्रभारी कोतवाल राम आधार से सवाल किया गया, तो वो बयान देने से भी कतराते रहे. काफी पूछने पर उन्होंने केस दर्ज करने की बात स्वीकार की.

Last Updated : Jan 16, 2021, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.