प्रतापगढ़: दिलीपपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात में घर से 500 मीटर दूरी पर बाग में युवक ने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि युवक जमीन पर मृत अवस्था में पढ़ा था. सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों और लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी है.
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के नजियापुर गांव में शनिवार रात राम लवट यादव के बेटे अरुण (30) का शव खून से लथपथ हालत में घर से जंगल के करीब मिला. बताया गया कि युवक ने तमंचे से अपने ऊपर फायर किया. गांव के पास फायर की आवाज हुई तो लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि अरुण खून से लथपथ हालत में पड़ा था. उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. गांव में एक चर्चा यह भी है कि युवक मानसिक बीमारी से पीड़ित चल रहा था. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें: डूब गई इंसानियत, काली नदी में डूबती रही लड़की, लोग बनाते रहे मौत का Live Vedio
घटना की सूचना पर पहुंचे दिलीपपुर थाने के एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ में बताया गया कि अरुण दूसरे नंबर का भाई था. वह मानसिक बीमारियों से परेशान था, जिसके चलते उसने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. उसके पास अवैध तमंचा कहां से आया इस पर पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और परिजनों के तहरीर देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.