प्रतापगढ़ : जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला प्रेमी से निकाह कराने की जिद के साथ थाने पहुंच गई. महिला पहले से शादीशुदा है और पांच बच्चों की मां है. प्रेमी के प्यार में पागल महिला ने पुलिस से हस्तक्षेप कर पहले पति से तलाक दिलाने की गुहार भी लगाई. शुक्रवार को जब यह मामला थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी भी सांसत में पड़ गए. पुलिस ने महिला, उसके पति और प्रेमी को थाने में बुलाया. जहां पति ने उसे तलाक दे दिया.
पट्टी कोतवाली क्षेत्र की एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी से निकाह करने की जिद पर अड़ी है. शुक्रवार को महिला थाने पहुंची और पति से अलग होने के लिए पुलिस से तलाक कराने की मांग करने लगी. इससे पहले भी वह थाने में आकर ऐसी गुहार कर चुकी थी. पूछताछ में महिला ने बताया कि वह 5 बच्चे की मां है. उसे जौनपुर के बदलापुर निवासी युवक से प्यार हो गया है. अब वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है.
पुलिस को महिला ने बताया कि कई साल पहले उसकी शादी नवादा में हुई थी. पति से उसके चार बच्चे भी हुए. इस बीच उसकी दोस्ती जौनपुर के बदलापुर के रहने वाले एक युवक से हो गई है. दोनों की दोस्ती बढ़ी. इसके बाद वह प्रेमी के बच्चे की मां भी बन गई. पति को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने महिला के साथ मारपीट की. पति ने उसे प्रेमी के साथ रहने की नसीहत देते हुए कई बार घर से निकालने की कोशिश की. इसके बाद महिला से पति से तलाक देने की मांग कर डाली. महिला ने बताया कि उसका प्रेमी शादी करने के लिए तैयार है, लेकिन पहला पति तलाक नहीं दे रहा है.
पत्नी की इस हरकत से परेशान होकर पति पहले थाने में महिला के खिलाफ तहरीर दे चुका था. पुलिस ने इसी संबंध में शुक्रवार को पति-पत्नी और प्रेमी युवक को थाने में बुलवाया. पट्टी थाना अध्यक्ष नंदलाल सिंह ने बताया कि महिला के पति और ससुर ने तहरीर दी थी. महिला का एक युवक से प्रेम संबंध था. प्रेमी युवक महिला का रिश्तेदार ही है, जिसके साथ वह जाना चाहती थी. प्रेमी युवक को जौनपुर से थाने बुलाया गया था. जहां पति और महिला ने सुलहनामा कर लिया. पति ने महिला को तलाक दे दिया है. उन्होंने बताया कि अब महिला अपने प्रेमी के साथ शादी करेगी.
पढ़ें : Raebareli news : संतान न होने पर शादी के 11 साल बाद पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक