ETV Bharat / state

एसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार, ये है पूरा मामला - dowry harassment in Pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले में एक महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला का आरोप है कि उसने 6 महीने पहले अपने पति और सास-ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने उस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की.

etv bharat
पीड़िता
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 10:32 PM IST

प्रतापगढ़ः कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने अपने पति और सास-ससुर पर दहेज को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया था. विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. विवाहिता सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर कुंडा थाने में तैनात दारोगा पर विवेचना में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. फिलहाल एसपी ने पीड़िता महिला को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

विवाहिता संगीता का आरोप है कि शादी के 6 माह बाद आरोपी पति अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता गरीब होने के कारण दहेज नहीं दे पाए, तो 30 जनवरी 2022 को पति ने मारपीट कर घर से धक्का देकर उसे भगा दिया था.

कुंडा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ अप्रैल महीने में मुकदमा दर्ज कराया था. इतने महीने बीत जाने के बाद भी कुंडा कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. आरोपी के घर जाकर उनके साथ बैठकर आरोपी का नाम निकालने का भी दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर विवेचना कर रही है.

पढ़ेंः नशेड़ी दुल्हन ने पति को दांतों से काटकर किया घायल

पीड़िता महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत एसपी से की है. एसपी ने पीड़िता महिला को कार्रवाई करने की आश्वासन दिया है. वहीं, एसपी सतपाल ने बताया कि एक महिला अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ अप्रैल महीने में मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था.

पढ़ेंः कथावाचक ने शादी का झांसा देकर किया युवती से रेप, 50 हजार में बेच भी दिया

प्रतापगढ़ः कुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने अपने पति और सास-ससुर पर दहेज को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया था. विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. विवाहिता सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर कुंडा थाने में तैनात दारोगा पर विवेचना में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. फिलहाल एसपी ने पीड़िता महिला को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

विवाहिता संगीता का आरोप है कि शादी के 6 माह बाद आरोपी पति अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता गरीब होने के कारण दहेज नहीं दे पाए, तो 30 जनवरी 2022 को पति ने मारपीट कर घर से धक्का देकर उसे भगा दिया था.

कुंडा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ अप्रैल महीने में मुकदमा दर्ज कराया था. इतने महीने बीत जाने के बाद भी कुंडा कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. आरोपी के घर जाकर उनके साथ बैठकर आरोपी का नाम निकालने का भी दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर विवेचना कर रही है.

पढ़ेंः नशेड़ी दुल्हन ने पति को दांतों से काटकर किया घायल

पीड़िता महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत एसपी से की है. एसपी ने पीड़िता महिला को कार्रवाई करने की आश्वासन दिया है. वहीं, एसपी सतपाल ने बताया कि एक महिला अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ अप्रैल महीने में मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था.

पढ़ेंः कथावाचक ने शादी का झांसा देकर किया युवती से रेप, 50 हजार में बेच भी दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.