प्रतापगढ़: सांगीपुर थाना इलाके में एक महिला अपनी बेटी के साथ सई नदी में कूद गई. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है. नदी के तेज बहाव में महिला बहती चली गई. वहीं महिला और बच्ची का अभी कोई पता नहीं चल सका है. खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस ने प्रयागराज से गोताखोर बुलाए हैं, जो महिला की तलाश कर रहे हैं.
नदी में बेटी के साथ कूदी महिला
सांगीपुर थाना इलाके के गोड़वा की रहने वाली वंदना की आठ साल पहले विनोद विश्वकर्मा से शादी हुई थी. पति शराब पीने का आदी था और कुछ काम भी नहीं करता था. घर की हालत बेहद खराब होती जा रही थी, जिसको लेकर वंदना और विनोद में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. रोज के लड़ाई झगड़े से तंग आकर वंदना बीमार रहने लगी और उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था. वहीं रविवार देर शाम वह अपनी पांच साल की बेटी के साथ सांगीपुर के उधरन घाट पर पहुंची और नदी में छलांग लगा दी.
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दें कि नदी में महिला को कूदते देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक मां और बेटी नदी में बह गई थीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर सुबह दोनों की तलाश की बात कह कर वहां से चली गई. पुलिस का कहना था कि रात काफी हो चुकी थी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. नदी का बहाव भी काफी तेज था और विवाहिता के परिजन और पति भी मौके पर पहुंच गए थे. सांगीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अर्जुन प्रकाश ने बताया कि घरेलू कलह के चलते महिला अपनी बेटी के साथ नदी में कूद गई है. स्थानीय गोताखोर नदी के तेज बाहव में उतरने को तैयार नहीं हुए तो प्रयागराज से गोराखोरों को बुलाया गया है.