ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः अज्ञात महिला की पीट-पीटकर हत्या, इंटर कॉलेज में मिला शव - अज्ञात महिला की हत्या

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसका शव एक इंटर कॉलेज परिसर में मिला. गुरुवार सुबह मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.

महिला की पीट-पीटकर हत्या
महिला की पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 2:40 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. महिला का शव एक इंटर कॉलेज परिसर में मिला. गुरुवार सुबह मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने तस्दीक में पाया कि महिला के सिर पर डंडे से वार किया गया है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.

महेशगंज पुलिस को पटना नहर के पास एक महिला के शव पड़े होने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस को श्री शाम्भवी संस्कृति इंटर कॉलेज चितमनपुर में शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला, जिसके सिर पर डंडे से कई प्रहार किए गए थे. वहीं बाकी शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखे. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार महिला के सिर पर बांस के डंडे से वार किए जाने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों से मिली खबर के बाद ग्राम प्रधान राजू तिवारी ने पुलिस को अज्ञात महिला के शव होने की जानकारी दी थी.

पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला के बारे में जानकारी ली पर कोई शिनाख्त नहीं हो सकी. वहीं सबसे बड़ी बात यह कि आखिर ये महिला इंटर कॉलेज परिसर में कैसे पहुंची, जबकि यह इलाका रिहायसी इलाके से काफी दूर है.

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने फोन पर बताया कि महिला की हत्या हुई है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है. महिला के साथ दुराचार जैसी घटना नहीं लग रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही बाकी बातें पता चल पाएंगी. जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है, मामले का जल्द ही अनावरण किया जाएगा. महिला की हत्या बड़ी बेदर्दी से की गई है. पुलिस का मानना है कि मृतका का नाम आरती पाल है, क्योंकि उसके हाथ पर यही नाम लिखा हुआ है. महिला कहां से और किसके साथ यहां पहुंची, इसका बात का भी पता लगाने में पुलिस जुटी है.

प्रतापगढ़ः जिले में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. महिला का शव एक इंटर कॉलेज परिसर में मिला. गुरुवार सुबह मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने तस्दीक में पाया कि महिला के सिर पर डंडे से वार किया गया है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.

महेशगंज पुलिस को पटना नहर के पास एक महिला के शव पड़े होने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस को श्री शाम्भवी संस्कृति इंटर कॉलेज चितमनपुर में शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला, जिसके सिर पर डंडे से कई प्रहार किए गए थे. वहीं बाकी शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखे. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार महिला के सिर पर बांस के डंडे से वार किए जाने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों से मिली खबर के बाद ग्राम प्रधान राजू तिवारी ने पुलिस को अज्ञात महिला के शव होने की जानकारी दी थी.

पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला के बारे में जानकारी ली पर कोई शिनाख्त नहीं हो सकी. वहीं सबसे बड़ी बात यह कि आखिर ये महिला इंटर कॉलेज परिसर में कैसे पहुंची, जबकि यह इलाका रिहायसी इलाके से काफी दूर है.

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने फोन पर बताया कि महिला की हत्या हुई है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है. महिला के साथ दुराचार जैसी घटना नहीं लग रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही बाकी बातें पता चल पाएंगी. जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है, मामले का जल्द ही अनावरण किया जाएगा. महिला की हत्या बड़ी बेदर्दी से की गई है. पुलिस का मानना है कि मृतका का नाम आरती पाल है, क्योंकि उसके हाथ पर यही नाम लिखा हुआ है. महिला कहां से और किसके साथ यहां पहुंची, इसका बात का भी पता लगाने में पुलिस जुटी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.