प्रतापगढ़: जिले के विभिन्न इलाकों से कोटेदारों की शिकायतें लगातार सामने आ रही है. सदर ब्लाक जगदीशपुर गांव में कोटेदारों की मानमानी को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. सभी ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की.
ईंट-पत्थरों से तौला जाता राशन
ग्रामीणों का आरोप है की कोटेदार ने मनमानी करते हुए तमाम कार्ड धारकों के नाम ही कटवा दिए हैं और राशन भी नहीं दे रहा है. जिसे देता भी है तो घटतौली के चलते आधा-अधूरा राशन ही मिलता है. वहीं, उन लोगों के अंत्योदय कार्ड बनवा दिए गए हैं, जिनके पास दो मंजिला मकान, ट्रकों और ट्रैक्टरों के मालिक हैं. इतना ही नहीं कोटेदार की पत्नी और बहू के नाम से भी कार्ड बना हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार बांट के बजाय ईंट-पत्थरों से राशन तौलता है.
लगातार सामने आ रही शिकायतें
कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. इसका असर सबसे ज्यादा गरीब मजदूरों को हो रहा है. जिसे देखते हुए सरकार ने सस्ते गल्ले की दुकानों से सभी को राशन मुहैया कराने की घोषणा की है, लेकिन विभिन्न इलाकों से कोटेदारों की मनमानी की शिकायतें लगातार सामने आ रही है. सदर ब्लाक के जगदीशपुर गांव में कोटेदार शत्रुंजय सिंह की मनमानी के चलते ग्रामीणों में जबरजस्त आक्रोश है. जो अब खुलकर सामने आ रहा है.
कार्यशैली में नहीं हो रहा सुधार
कोटेदार हमेशा अपनी कारगुजारियों के चलते सुर्खियों में रहता है, लेकिन कोरोना महामारी के इस माहौल में भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है.