प्रतापगढ़: लॉक डाउन के दौरान बीते दो दिनों से जिला मुख्यालय से पट्टी की रोड पर बीते दो दिनों से लूट की वारदातें हो रही थी. लेकिन पुलिस ने इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. ऐसे में आज महुली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की टाइनी शाखा संचालक राजेन्द्र सिंह के साथ भी लूट करने कोशिश की गयी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pbh-01-wardaat-avs-7209010_06042020172119_0604f_1586173879_360.jpg)
बताया जा रहा है कि, राजेंद्र सिंह शाखा बंद कर अपने घर जा रहा थे कि रास्ते में कंधई थाने क्षेत्र के सरायगनई में पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों उनका बैग छीनने का प्रयास किया. लेकिन जब बदमाश उनसे बैग नहीं छीन पाये तो उन्होंने राजेंद्र सिंह पर फायर झोंक दिया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pbh-01-wardaat-avs-7209010_06042020172119_0604f_1586173879_360.jpg)
इस हमले में राजेन्द्र सिंह बाल बाल बच गए. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और उन्होंने एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया. इसके बाद ग्रमीणों ने जमकर उस बदमाश की धुनाई की. वहीं दूसरा बदमाश बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया.
ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार लिया. वहीं दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है.