ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक आयोग की तीसरी बैठक हुई सम्पन्न

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक आयोग की बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासियों को विभागों की ओर से संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाए.

उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक आयोग की तीसरी बैठक हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक आयोग की तीसरी बैठक हुई सम्पन्न

प्रतापगढ़: जिले में आयोजित उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक आयोग की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को संपन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी/निवासी श्रमिकों को विभागों की ओर से संचालित रोजगार योजनाओं से लाभान्वित किया जाये.

जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय के सभागार में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक आयोग की जिला स्तरीय समिति की तीसरी बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने रोजगार सृजन को शासन की प्राथमिकता बताया. जिलाधिकारी ने अधिकाधिक प्रवासी/निवासी श्रमिकों को विभिन्न विभागों की ओर से संचालित रोजगार सम्बन्धी योजनाओं जैसे राष्ट्रीय आजीविका मिशन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, माटीकला बोर्ड, एक जनपद एक उत्पाद, खादी एवं कुटीर उद्योग, खाद्य एवं प्रसंस्करण, मनरेगा, फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन इत्यादि से लाभान्वित किये जाने के लिए निर्देशित किया.

बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों के हितों को ध्यान में रखकर एकीकृत सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in का विकास किया गया है. इसके माध्यम से ‘सेवामित्र’ के रूप में पंजीकरण कराया जाएगा. उसके बाद सरकार की ओर से संचालित योजनाओं व निजी नियोजकों के प्लेसमेंट के जरिए सवेतन/स्वतः रोजगार प्राप्त कर सकता है.

प्रतापगढ़: जिले में आयोजित उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक आयोग की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को संपन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी/निवासी श्रमिकों को विभागों की ओर से संचालित रोजगार योजनाओं से लाभान्वित किया जाये.

जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय के सभागार में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक आयोग की जिला स्तरीय समिति की तीसरी बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने रोजगार सृजन को शासन की प्राथमिकता बताया. जिलाधिकारी ने अधिकाधिक प्रवासी/निवासी श्रमिकों को विभिन्न विभागों की ओर से संचालित रोजगार सम्बन्धी योजनाओं जैसे राष्ट्रीय आजीविका मिशन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, माटीकला बोर्ड, एक जनपद एक उत्पाद, खादी एवं कुटीर उद्योग, खाद्य एवं प्रसंस्करण, मनरेगा, फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन इत्यादि से लाभान्वित किये जाने के लिए निर्देशित किया.

बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों के हितों को ध्यान में रखकर एकीकृत सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in का विकास किया गया है. इसके माध्यम से ‘सेवामित्र’ के रूप में पंजीकरण कराया जाएगा. उसके बाद सरकार की ओर से संचालित योजनाओं व निजी नियोजकों के प्लेसमेंट के जरिए सवेतन/स्वतः रोजगार प्राप्त कर सकता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.