ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार की पत्नी को दिया 1 लाख का चेक - पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या

यूपी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल दिवंगत पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के पीड़ित परिजनों से मिलने प्रतापगढ़ उनके घर पहुंचा. इस दौरान कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की सहायता राशि सौंपी, साथ ही प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. दूसरी तरफ प्रतापगढ़ जिले के स्नातक एमएलसी अवनीश पटेल ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:18 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले में पत्रकार की हत्या के बाद यूपी की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस नेता सोहेल अंसारी ने सवाल खड़ा किया है. दरअसल, दिवंगत पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के पीड़ित परिजनों से मिलने कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल उनके घर पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस नेता सोहेल अंसारी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व द्वारा मृतक पत्रकार की पीड़ित पत्नी को एक लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है. इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेसी नेता उपाध्यक्ष कांग्रेस सोहिल अख्तर अंसारी, प्रदेश महासचिव सुशील पासी, प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जयकरण वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार मिश्रा और उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के पूर्व अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी शामिल रहे हैं.

सोहेल अंसारी ने कहा कि योगी सरकार बताए कि जब पत्रकार ने सुरक्षा मांगी थी तो सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. पत्रकार की एक्सीडेंट नहीं उसकी निर्मम हत्या की गई. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकार ने शराब माफिया से जान का खतरा बताते हुए, 12 जून को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. लेकिन उसी पत्रकार का 13 जून की रात को सड़क किनारे शव मिलना, अपने पीछे कई सवाल खड़े करता है.

उनके अनुसार मृतक पत्रकार की पत्नी ने कहा कि मेरे पति ने मुझसे कहा था कि हमारे कुछ दुश्मन पैदा हो गए हैं, और मुझे बहुत जान का खतरा है. 12 तारीख को व्हाट्सएप द्वारा एक लेटर एडीजी और एसपी को भेजा गया था. जिसमें उन्होंने शक जाहिर किया था कि शराब माफिया से उन्हें जान का खतरा है. जिस शराब माफिया से उनको खतरा था, उन्होंने उसका नाम नहीं बताया था.

इसे भी पढ़ें- Corona Vaccination: यूपी में 31 दिसंबर तक सभी को लग जाएगी कोरोना वैक्सीन

दूसरी तरफ जब प्रतापगढ़ जिले में स्नातक एमएलसी अवनीश पटेल से पत्रकार के मौत मामले में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि चाहे जो भी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. अगर पत्रकार की हत्या की गई है, तो आोरपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. अभी पुलिस की तरफ से भी हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

प्रतापगढ़ : जिले में पत्रकार की हत्या के बाद यूपी की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस नेता सोहेल अंसारी ने सवाल खड़ा किया है. दरअसल, दिवंगत पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के पीड़ित परिजनों से मिलने कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल उनके घर पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस नेता सोहेल अंसारी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व द्वारा मृतक पत्रकार की पीड़ित पत्नी को एक लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है. इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेसी नेता उपाध्यक्ष कांग्रेस सोहिल अख्तर अंसारी, प्रदेश महासचिव सुशील पासी, प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जयकरण वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार मिश्रा और उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के पूर्व अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी शामिल रहे हैं.

सोहेल अंसारी ने कहा कि योगी सरकार बताए कि जब पत्रकार ने सुरक्षा मांगी थी तो सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. पत्रकार की एक्सीडेंट नहीं उसकी निर्मम हत्या की गई. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकार ने शराब माफिया से जान का खतरा बताते हुए, 12 जून को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. लेकिन उसी पत्रकार का 13 जून की रात को सड़क किनारे शव मिलना, अपने पीछे कई सवाल खड़े करता है.

उनके अनुसार मृतक पत्रकार की पत्नी ने कहा कि मेरे पति ने मुझसे कहा था कि हमारे कुछ दुश्मन पैदा हो गए हैं, और मुझे बहुत जान का खतरा है. 12 तारीख को व्हाट्सएप द्वारा एक लेटर एडीजी और एसपी को भेजा गया था. जिसमें उन्होंने शक जाहिर किया था कि शराब माफिया से उन्हें जान का खतरा है. जिस शराब माफिया से उनको खतरा था, उन्होंने उसका नाम नहीं बताया था.

इसे भी पढ़ें- Corona Vaccination: यूपी में 31 दिसंबर तक सभी को लग जाएगी कोरोना वैक्सीन

दूसरी तरफ जब प्रतापगढ़ जिले में स्नातक एमएलसी अवनीश पटेल से पत्रकार के मौत मामले में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि चाहे जो भी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. अगर पत्रकार की हत्या की गई है, तो आोरपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. अभी पुलिस की तरफ से भी हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.