प्रतापगढ़: मंगलवार से यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा. मूल्यांकन केंद्रों पर इस बार पुलिस बल की तैनाती के साथ ही खुफिया विभाग की भी नजर होगी. जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मंगलवार से 6 लाख 19 हजार 817 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
जिले में गैर जनपदों से मूल्यांकन के लिए 6 लाख 19 हजार 817 उत्तर पुस्तिकाएं आई हैं. शहर के जीआईसी, तिलक इंटर कॉलेज, के पी इंटर कॉलेज तथा पी बी इंटर कॉलेज में मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा. 16 मार्च से ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे रोक दिया गया. केंद्रों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुख्ता तैयारी की जा रही है.
उत्तर पुस्तिकाओं को किया जाएगा सैनिटाइज
उत्तर पुस्तिकाओं को सैनिटाइज करने के साथ ही मूल्यांकन केंद्र की सुरक्षा को लेकर भी इस बार चाक चौबंद व्यवस्था होगी. केंद्रों पर खुफिया विभाग की नजर रहेगी. केंद्रों के इर्द-गिर्द भटकने वालों पर भी कार्रवाई होगी. इसके अलावा केंद्र के अंदर की गतिविधियों पर भी नजर होगी. गड़बड़ी होने पर मूल्यांकन केंद्र प्रभारी व परीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सर्वदानंद ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. पुलिस बल तैनात रहेगा. प्रवेश के दौरान सबकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. शिक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करनी होगी.