प्रतापगढ़ः जिले के अंतू कोतवाली अन्तर्गत पूरेअंती गांव के इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने सरेबाजार में गोली मार दी. गोली लगने से दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया. आसपास के दुकानदारों ने आनन-फानन में घायल को मेडिलकर कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डाक्टरो ने हालत गम्भीर देखते हुए प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई.
अंतू थानाक्षेत्र के परमनाथपुर निवासी बैजनाथ वर्मा का पूरे अंती में मकान है. इसी मकान में उनका बेटा काशीराम वर्मा (42) इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है. सोमवार देर रात वह दुकान के बाहर खड़ा था. इसी बीच 2 बाइक से नकाबपोश बदमाश पहुंचे. एक बदमाश बाइक से उतरकर काशीराम के पास गया और गोली मार दी. इसके बाद बदमाश प्रतापगढ़ की ओर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां हालत गंभीर देते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- जमीनी विवाद में विधायक राजकुमार पाल के करीबी भाजपा जिला मंत्री पर हमला
एडिशनल एसपी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि थाना अंतू के ग्राम पूरे अन्ती में स्थित बाजार में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि काशीराम वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी परमनाथपुर की पूरेअंती बाजार में इलेक्ट्रानिक की दुकान है. वह अपनी दुकान के बगल में खड़े थे कि तभी मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. आए और काशीराम वर्मा पर फायर कर दिया.
उन्होंने बताया कि घायल को उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया. पीड़ित को बेहतर इलाज हेतु स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया है. पुलिस द्वारा अज्ञात बाइक सवार युवकों की तलाश और गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है.