ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग का छापा, दो सेल्समैन गिरफ्तार - आबकारी विभाग ने मारा छापा

यूपी के प्रतापगढ़ में गुरुवार को आबकारी विभाग ने छापेमारी के बाद दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. साथ ही 12 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. आबकारी विभाग का कहना है कि पूरे शहर में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

टीम की संयुक्त छापेमारी से हड़कंप मच गया है.
टीम की संयुक्त छापेमारी से हड़कंप मच गया है
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 2:17 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग ने सरकारी ठेकों पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान दो सेल्समैन गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही कुल 234 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

12 तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि दो दिन पहले प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध जहरीली शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग बीमार पड़ गए थे. इस पर जिला आबकारी अधिकारी ने दो इंस्पेक्टर, तीन सिपाही को निलंबित कर दिया गया था. आज गुरुवार को जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 205 लीटर अवैध शराब के साथ 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जहरीली शराब से चार मौत के मामले नामजद अभियुक्त अमन पटेल को भी संग्रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की मौत

बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही सरकारी ठेके के अनुज्ञापी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी दी जा रही है. पुलिस के कार्रवाई से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि कुंडा समेत पूरे जिले में अवैध शराब के ठिकाने पर दबिश जारी है. कुंडा इलाके में 18 लाख की अंग्रेजी शराब ठेके से बरामद की गई है, जो हरियाणा और अरुणांचल प्रदेश से लाई गई थी. उसको सरकारी ठेके पर बेचा जा रहा था. जिस सरकारी दुकान से शराब बरामद की गई है, उस दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस कई टीमें बनाकर पूरे जिले में एक साथ छापेमारी कर रही है.

प्रतापगढ़: जिले में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग ने सरकारी ठेकों पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान दो सेल्समैन गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही कुल 234 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

12 तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि दो दिन पहले प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध जहरीली शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग बीमार पड़ गए थे. इस पर जिला आबकारी अधिकारी ने दो इंस्पेक्टर, तीन सिपाही को निलंबित कर दिया गया था. आज गुरुवार को जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 205 लीटर अवैध शराब के साथ 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जहरीली शराब से चार मौत के मामले नामजद अभियुक्त अमन पटेल को भी संग्रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की मौत

बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही सरकारी ठेके के अनुज्ञापी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी दी जा रही है. पुलिस के कार्रवाई से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि कुंडा समेत पूरे जिले में अवैध शराब के ठिकाने पर दबिश जारी है. कुंडा इलाके में 18 लाख की अंग्रेजी शराब ठेके से बरामद की गई है, जो हरियाणा और अरुणांचल प्रदेश से लाई गई थी. उसको सरकारी ठेके पर बेचा जा रहा था. जिस सरकारी दुकान से शराब बरामद की गई है, उस दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस कई टीमें बनाकर पूरे जिले में एक साथ छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.