प्रतापगढ़ : जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार में पुराने मकान का छज्जा तोड़ रहे दो मजदूर जमीन पर गिर पड़े. मलबे में दबकर दोनों की मौके पर मौत हो गई. मृतक मजदूर जनपद सुलतानपुर के चांदा थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को समझा कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रामगंज बाजार निवासी बंटी पुत्र छेदीलाल का पुराना मकान जर्जर हो गया था. इसे तोड़कर वह नया निर्माण करना चाह रहे थे. मकान को गिराने का काम कई मजदूरों द्वारा किया जा रहा था. गुरुवार को मकान का छज्जा तोड़ रहे महावीर गौतम (42) पुत्र भगौतीदीन निवासी मनीपुर, ननकू गौतम (50) पुत्र श्याम बिहारी निवासी सिंगरौली थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर अचानक छज्जा धराशायी हो जाने से मलबे समेत नीचे आ गिर गए.
पढ़ेंः फिरोजाबाद: भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, कई लोग जख्मी
इस दुर्घटना में दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मजदूरों की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच सूचना पाकर मृतक मजदूरों के परिजन भी मौके पर आ पहुंचे. थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा तथा क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप