प्रतापगढ़: जिले के कोहड़ौर थाने में तैनात दो होमगार्ड्स की रविवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों होमगार्ड्स मदाफरपुर ड्यूटी करने निकले थे. इस दौरान होमगार्ड दुर्गेश ओझा बाइक चला रहा था. कोहड़ौर-मदाफरपुर रोड पर गौरा नहर पर जैसे ही इनकी बाइक मुड़ी तभी सामने से तेजी से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ठोकर लगने के बाद बगल के ही नहर में जा गिरी.
हादसे में दोनों होमगार्डों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कोहड़ौर सीएचसी ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मृतक होमगार्डो के परिजनों को दी गई. जानकारी मिलने पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक दुर्गेश ओझा और देव प्रसाद सिंह लौली गांव के रहने वाले हैं.
दोनों डेढ़ साल से कोहड़ौर थाने में ही तैनात थे, जिनमें काफी घनिष्ठता थी. इसी के चलते दोनों साथ ही ड्यूटी करते थे. घटना पर एसआई अनुराग आर्य ने कहा कि हमारे दो जवान दुर्घटना का शिकार हो गए. दोनों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी और साथ ही शासन से भी मदद के लिए लिखा जाएगा.
वहीं दो दिन पहले हथिगवां थाना क्षेत्र में दो सिपाहियों को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई थी. दुर्घटना में एक सिपाही घायल हो गया था, जिसका इलाज प्रयागराज जिले में चल रहा है.