प्रतापगढ़: जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित मिले 56 लोगों में से 40 लोग मुंबई से आए हैं. बता दें कि मुंबई के धारावी से आने वाले अधिकतर लोग संक्रमित मिल रहे हैं. साथ ही कोरोना की चपेट में आकर जान गवाने वाले दो लोग मुंबई से ही लौटे थे. हालांकि 56 लोगों में से 12 लोगों की रिपोर्ट उपचार के बाद निगेटिव आ चुकी है और वो स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं.
बता दें कि जिले में अप्रैल माह में तबलीगी जमात के 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. हालांकि उपचार के बाद सभी ठीक हो गए. साथ ही कुंडा के बरई में मुंबई से आई महिला कोरोना संक्रमित निकली. वहीं पट्टी कोतवाली के बरहूपुर में मुंबई के धारावी से आए दो लोग संक्रमित मिले. इसके साथ ही पट्टी कोतवाली के सलाहपुर में मुंबई से आए तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले. उनकी जांच भुपियामऊ स्थित जय मंगल सिंह शिक्षण संस्थान में हुई थी.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 5201
56 में से 40 मुंबई से आए हुए लोग है संक्रमित
इसी तरह से मुंबई के अलग-अलग स्थानों से आये लोगों में जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई. साथ ही जिले में 56 में 40 मुम्बई के ही श्रमिक संक्रमित हैं. बाकी अहमदाबाद और अन्य जगहों के हैं. बता दें कि जेठवारा के डेरवा सबलगढ़ के रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित निकले. सभी का उपचार चल रहा है. फिलहाल मुंबई से आए प्रवासियों के चलते कोरोना का संक्रमण गांव-गांव फैल गया है. जिसके चलते जिले में खौफ का माहौल बनता जा रहा है.