प्रतापगढ़: जिले में एक व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने रविवार को उमरवैश धर्मशाला के पास चिलविला से इन तीनों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने चिलबिला के एक किसाना व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी की मांग की थी. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विकास गौतम पुत्र राजेश प्रसाद निवासी बेनीपुर कोतवाली नगर, अंकित कुमार हरिजन पुत्र हरिशंकर हरिजन निवासी संग्रामपुर गोडे थाना कोतवाली और अभिषेक यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी चंदीपुर थाना नगर कोतवाली के रूप में हुई है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- किराना व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
- बदमाशों ने किराना व्यवसायी से मांगी थी 5 लाख की रंगदारी
- आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद
किराना व्यवसायी से रंगदारी मांगने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस सर्विलांस के जरिए इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद मोबाइलों के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने बताया कि, इस मोबाइल को उन्होंने 05.08.2020 को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से लूटा था और इस लूट के मोबाइल का सिम निकालकर दूसरे लूट के मोबाइल में डालकर उन्होंने किराना व्यवसायी दुर्गेश कुमार गुप्ता से रंगदारी मांग की थी.
गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट और चोरी के 14 मोबाइल फोन समेत चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. रिलायंस पेट्रोल पंप गोड़े से मोबाइल लूट के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 677/20 धारा 386,504,507 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है.