ETV Bharat / state

कार-बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल

प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र के कछरा के पुल पर कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को अस्पताल भेजा गया है.

कार और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत
कार और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 6:14 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कछरा के पुल के पास कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई की.

विपरीत दिशा से आ रही कार और बाइक की टक्कर

होला का पुरा (मानधाता) के रहने वाले राज कुमार पटेल (35) पत्नी रीता पटेल (32) और मां शिव कुमार (55) बाइक से रानीगंज की तरफ जा रहे थे. जब वह कछरा के पुल पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार सवार बृजेश कुमार पांडेय निवासी गौरा माफी पट्टी बाल-बाल बच गए.

कार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई

हादसे के तुरंत बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को रानीगंज सीएचसी पहुंचाया. वहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में ले लिया. साथ ही कार ड्राइवर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-चारधाम यात्रा की नई SOP ने बढ़ाई परिवहन व्यवसायियों की परेशानी

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कछरा के पुल के पास कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई की.

विपरीत दिशा से आ रही कार और बाइक की टक्कर

होला का पुरा (मानधाता) के रहने वाले राज कुमार पटेल (35) पत्नी रीता पटेल (32) और मां शिव कुमार (55) बाइक से रानीगंज की तरफ जा रहे थे. जब वह कछरा के पुल पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार सवार बृजेश कुमार पांडेय निवासी गौरा माफी पट्टी बाल-बाल बच गए.

कार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई

हादसे के तुरंत बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को रानीगंज सीएचसी पहुंचाया. वहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में ले लिया. साथ ही कार ड्राइवर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-चारधाम यात्रा की नई SOP ने बढ़ाई परिवहन व्यवसायियों की परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.