प्रतापगढ़: जिले में जेठवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कैलहा गांव में दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. शोर सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. बाद में चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं एक चोर मौके से फरार हो गया.
गुरुवार की देर रात हरिहरपुर कैलहा गांव में दो चोर चोरी कर रहे थे. इसी दौरान परिवार के लोगों की नींद खुल गई. उन्होंने शोर मचाया तो आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लोगों ने एक चोर को धर दबोचा. वहीं एक चोर मौके से भाग निकला. ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पेड़ बांध दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.
पकड़े गए चोर ने अपना नाम मोहित तिवारी और अपने साथी का नाम लल्लू उपाध्याय बताया है. घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी चोरी की बताई जा रही है. बाइक चोरी कर हरिहरपुर कैलहा गांव में घुसे चोरों ने पहले मंदिर में सो रहे लोगों के सामान पर हाथ साफ किया था.