प्रतापगढ़ः जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. यह युवक चंड़ीगढ़ में टैक्सी चलाता था. वहीं इस व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा गया था, लेकिन यह युवक वहां के क्वारंटाइन सेंटर से भाग निकला और अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ के लिए एक साथी के साथ बाइक से निकल पड़ा.
गांव पहुंचते ही पकड़ा गया युवक
चंडीगढ़ में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद युवक की तलाश की गई तो फरार पाया गया. इसके बाद वहां की पुलिस ने प्रतापगढ़ की पुलिस से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी. वहीं सूचना के आधार पर पहले से सतर्क पुलिस ने युवक को गांव पहुंचते ही पकड़ लिया.
कोरोना संक्रमित को भेजा गया प्रयागराज
सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. युवक उदयपुर थाना के पूरे नेवली गांव का रहने वाला है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रयागराज के कोविड-19 अस्पताल भेज दिया है. वहीं उसके साथी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है और साथी को सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है.
जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 6
अभी तक जिले में जितने भी कोरोना मरीज पाए गए हैं, सभी बाहर से ही आये हुए लोग थे. जिले में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है. इनमें से 6 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अभी तक किसी की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु नहीं हुई है.