प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ जिले में लीलापुर चौकी इंचार्ज बीडी राय को वाहन चोरों से सांठगांठ कर चोरी की लग्जरी कार से चलना महंगा पड़ गया. एसपी सतपाल अंतिल ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. वहीं इस प्रकरण में लालगंज और सांगीपुर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों पर भी निलंबन की गाज गिरी है. अन्य पुलिसकर्मियों पर भी निलंबन की गाज गिर सकती है.
दरसअल, एक सप्ताह पहले दिल्ली से कार चोरी कर लौट रहे 6 चोरों को यूपी की बांदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. ये सभी चोर प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे. इनके पास से बांदा पुलिस ने चोरी के दो ट्रक, एक क्रेटा कार और मोबाइल फोन बरामद किया था. पुलिस पूछताछ में चोरों ने खुलासा किया था कि उनको प्रतापगढ़ जिले में तैनात दारोगा और सिपाही बचाने और संरक्षण देने का काम करते हैं. इसके एवज में वह लोग पुलिसकर्मियों को चोरी की लग्जरी कार गिफ्ट में दिया करते हैं.
चोरों से मिली जानकारी के बाद बांदा जिले के एसपी ने मामले की रिपोर्ट आईजी प्रयागराज जोन को सौंपी थी. आईजी ने पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया प्रतापगढ़ एसपी को दिया था. आईजी के आदेश पर शुक्रवार को एसपी सतपाल अंतिल ने लीलापुर चौकी इंचार्ज बीडी राय व लालगंज और सांगीपुर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि चोरों को संरक्षण देने के आरोप में और कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है.
इसे भी पढ़ें:- CBSE 12th Result 2021: लखनऊ की ऋषिका और अमन को मिले 98.4% मार्क्स
एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि लीलापुर चौकी इंचार्ज बीडी राय और दो सिपाहियों पर वाहन चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगा है. आईजी के आदेश पर इन सभी को निलंबित करके इनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है. इस प्रकरण में अन्य पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की जांच भी की जाएगी.