प्रतापगढ़: जनपद के पट्टी कोतवाली के बेलसंडी गांव में शुक्रवार को अवैध कब्जा हटवाने पहुंची पुलिस टीम पर दबंग महिलाओं ने पथराव कर दिया. साथ ही आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया है. इस दौरान जैसे-तैसे पुलिस कर्मियों ने अपनी जान बचाई. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित राजस्व टीम के लोग घायल हुए हैं. वहीं, फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक, पट्टी कोतवाली इलाके के बेलसंडी गांव में शुक्रवार की दोपहर शिवम यादव नाम के व्यक्ति की शिकायत पर सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए राजस्व और पुलिस टीम पहुंची. लेकिन पुलिस की कार्रवाई से नाराज कुछ अराजक तत्वों के साथ ही महिलाओं ने छत के ऊपर से पत्थरबाजी शुरू कर दी. साथ ही संदिग्ध दशा में एक गौशाला में भी आग लगा दी थी. जैसे-तैसे पुलिस क्रमियों ने अपनी बचाई और वहां से लौट गए. लेकिन घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित राजस्व टीम के लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से पानी की बौछार की मदद से आग पर काबू पाया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है. एडिशनल एसपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि राजस्व टीम के सहयोग में अवैध कब्जे को हटाने के लिए पुलिस बल गया हुआ था, कि तभी उनके ऊपर हमलावरों ने पथराव कर दिया, जिससे 2 पुलिसकर्मी और एक आवेदक घायल हुए है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की कॉर्बन डेटिंग का मामला भी हाईकोर्ट पहुंचा