प्रतापगढ़: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए जिले से मिट्टी और जल भेज गया है. विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जिला महामंत्री राम आसरे की मौजूगी में मिट्टी और गंगा जल को अयोध्या भेजा गया.
आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी. मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री रामआसरे की मौजूदगी में जिले के मां बेल्हा देवी मंदिर की मिट्टी और गंगा जल अयोध्या के लिए भेजा गया है. पौराणिक तीर्थ समेत गौमुख से लाए गए गंगा जल की पूजा अर्चना के बाद कलश को विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों द्वारा डाकघर से पोस्ट द्वारा भेजी गई. इस अवसर पर विहिप के मनोज मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री राम आसरे पाल ,विमल सिंह, रजनीश, बजरंग दल के नवीन पाल आदि मौजूद रहे.
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. वहीं ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण को लेकर सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. अयोध्या में इस समय चारों ओर राम मंदिर निर्माण की ही चर्चा हो रही है. राम मंदिर की नींव चांदी की ईंट से रखी जाएगी. फैजाबाद के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने चांदी के ईंट की फोटो ट्वीट की है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस पवित्र ईंट को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्थापित किए जाने के समय मुझे प्रांगण में उपस्थित होने का अवसर मिला है. बता दें कि चांदी की इस अनोखी ईंट का वजन 22 किलो 600 ग्राम है.