प्रतापगढ़: जिले के कोहंडौर थाना क्षेत्र में पटाखा और सिलेंडर फटने से 6 लोग झुलस गए. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जाता है कि प्रतापगढ़ के कोहंडौर थाना अंतर्गत बाजार में अशफाक के घर का मरम्मत का कार्य चल रहा था. दीवार ड्रिल मशीन से काटी जा रही थी और टाइल्स लगाई जा रही थी. अचानक टाइल्स के कटर मशीन से चिंगारी निकलकर बगल रखें पटाखा पर जा गिरीं. पटाखे में आग लग गई. देखते ही देखते घर में रखे सिलेंडर में भी आग पकड़ लिया. इस हादसे में 6 लोग झुलस गए.
इसे भी पढ़ेंः सीतापुर: चाट बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, 6 लोग झुलसे
परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप