प्रतापगढ़: बलीपुर स्थित प्रसपा नेता विनोद पांडेय के आवास पर रात्रि विश्राम के लिए रुके प्रसपा (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी की तारीफ की है. उन्होंने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ ईमानदार मुख्यमंत्री हैं. लेकिन, नौकरशाह भ्रस्टाचार में डूबे हुए हैं. विधायक से लेकर सब मनमानी कर रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल बुरा है.
प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. उनको ईमानदार और मेहनती सीएम कह कर उनकी तारीफ की. दूसरे ओर सीएम के नौकरशाहों के प्रति नाराजगी भी जाहिर की. शिवपाल छोटी पार्टियों को साथ लेकर भाजपा से लड़ाई की बात कह रहे हैं और दूसरी तरभ सीएम की तारीफ कर रहे है. ऐसे बयान देकर शिवपाल यादव सियासत खेल गए हैं.
प्रसपा के मुखिया शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान
प्रसपा के मुखिया शिवपाल यादव ने कहा कि योगी सरकार में नौकरशाही हावी है. जनता की कोई सुनने वाला नहीं है. शिवपाल यादव योगी सरकार के माफिया और बदमाशों के घर गिराने की कार्रवाई पर नाराज दिखे. सपा से गठबंधन के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम पार्टी का सपा में विलय नहीं कर सकते. यदि सपा गठबंधन करना चाहे तो हम तैयार हैं. प्राथिमिकता के तौर पर अखिलेश यादव हमसे गठबंधन करें. हम चाहते हैं कि वे पूरे परिवार और समाजवादी परिवार को एक करें. राजनीति में संघर्ष और त्याग करना होता है. हम संघर्ष और त्याग के लिए भी तैयार हैं.