प्रतापगढ़: जिले में मंगलवार को पट्टी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने अनुपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. वहीं भूमि की पैमाइश संबंधी शिकायतें अधिक पाए जाने पर नायब तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाई. समाधान दिवस में 166 शिकायतकर्ता आए थे. नौ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया.
बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को पट्टी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने दूर-दराज से आए लोगों की शिकायतों को क्रमबद्ध तरीके से सुना. पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने सुना.
पट्टी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 166 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुए, जिनमें से नौ शिकायतें इस प्रकृति की पाई गईं, जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया. कुल प्राप्त 166 शिकायतों में से 72 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 43, विकास विभाग से 23, समाज कल्याण से 08, शिक्षा विभाग से 02 एवं 18 अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं.
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत चंद्रमा प्रसाद अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि की पैमाइश संबंधी शिकायत अधिक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और नायब तहसीलदार राजकपूर को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि भूमि पैमाइश संबंधी शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र कराए नहीं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.