प्रतापगढ़ः जिले में लॉक डाउन के दौरान अपना दल विधायक राजकुमार पाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में गरीबों को बांटा राशन. सदर के विधायक राजकुमार पाल घूम घूम कर रहे असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं जिससे कि गरीबों के चूल्हे में आग जल सके उनके भूख मिटाई जा सके. ऐसे में गरीब जनता राजकुमार पाल को कोटि-कोटि धन्यवाद भी दे रही है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6752889_199_6752889_1586609233290.png)
जिले में लॉक डाउन के दौरान अन्य संस्थाएं भी गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को राशन बांट रही हैं. राशन गाड़ियों में भरकर जगह-जगह राशन बांटने पर गरीबों के चेहरे खिल उठे