प्रतापगढ़ः कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान लोगों को अपने घरों में ही रहने का निर्देश है. कामकाज बंद होने के बाद गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने की समस्या है. इस दौरान जिले में रक्तदान संस्था के लोग गरीबों की लगातार मदद कर रहे हैं. संस्था के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद कार्यकर्ता जरूरदमंद तक राशन पहुंचाते हैं. वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 6 जमाती इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जिसके बाद प्रतापगढ़ जिला कोरोना मुक्त हो गया है.
जरुरतमंदों को खून देती है संस्था
लॉकडाउन लगने के बाद से रक्त संस्था का लक्ष्य रोजाना 101 परिवारों तक मुफ्त राशन पहुंचाना है. वहीं अधिक मांग होने पर भी जरूरतमंदों को राशन की आपूर्ति की जाती है. इस कार्य में मुख्य रूस से संस्था के जिलाध्यक्ष निर्मल पांडेय, सचिव कार्तिकेय पाठक, मुख्य सहयोगी अंकुर पांडेय आदि लोगों शामिल हैं. वहीं रक्तदान संस्था का मुख्य काम जरूरतमंदों को मुफ्त खून देना है. अब कोरोना संकट में भी यह संस्था लगातार जिले में काम कर रही है.