ETV Bharat / state

इंडिया वर्सेस भारत पर सियासत: प्रमोद तिवारी बोले- संविधान निर्माताओं के विवेक पर सवाल खड़े कर रही बीजेपी - सांसद प्रमोद तिवारी का बीजेपी पर हमला

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी अठेहा के लखरईयां गांव पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद सैनिक को नमन किया. वहीं, राज्यसभा सांसद ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि जरूरी मुद्दे की समस्याओं की जबावदेही से बच रही है. इसीलिए अविवेकपूर्ण बयानबाजी भाजपा नेता कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 8:24 PM IST

प्रतापगढ़: राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने इंडिया-भारत विवाद पर कहा कि बीजेपी देश की जनता के राष्ट्र से जुड़े भावनात्मक रिश्तों पर गहरा आघात कर रही है. G-20 की बैठक को लेकर मोदी सरकार ने अब देश के संविधान निर्माताओं के विवेक पर सवाल खड़े करने की हिमाकत की है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के कुछ केंद्रीय मंत्री कानून की जानकारी और इतिहास को न पढ़ने के कारण इंडिया नाम पर अविवेकपूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर इसलिए लगातार हमलावर है. ताकि वह देश की जनता के सामने मणिपुर हिंसा, सरहदों की सुरक्षा, चीन के भारतीय भूभाग पर अतिक्रमण, गरीबी और बेरोजगारी से जुड़े गंभीर सवालों के साथ खेती-किसानी की अनसुलझी समस्याओं की जबाबदेही से बच सके.

शहीद को नगन करते राज्यसभा सांसद
शहीद को नमन करते राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी.

दरअसल, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने लालगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा संविधान को आखिर क्यों नहीं समझ पा रही है. इंडिया दैट इज भारत और भारत दैट इज इंडिया. संविधान में देश की प्रौढ़ परिपक्व लोकतंत्र की खूबसूरती है. प्रमोद तिवारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की विशिष्टता का उदाहरण रखते हुए भाजपा से सवाल पूछा कि वह बताए कि भगवान के कितने नाम हैं. उन्होंने कहा कि अनेकानेक नामों के बावजूद भगवान के प्रति श्रद्धा प्रत्येक नामों में समान रूप से जुड़ी हुई है. ऐसे में इण्डिया, भारत या हिन्दुस्तान देश का कोई भी नाम हो, हर भारतीय के मन में राष्ट्रीय आस्था एवं विकास के प्रति लालसा अक्षुण्य बनाए हुए है.

तिवारी ने जी-20 को लेकर भाजपा के कुछ मंत्रियों द्वारा गुटनिरपेक्ष आन्दोलन की प्रधानमंत्री के रूप में अध्यक्ष रहीं इन्दिरा गांधी के प्रति आवांछित टिप्पणियों पर भी कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 103 देशों के गुटनिरपेक्ष आन्दोलन की अध्यक्षता कर इंदिरा गांधी ने विश्व में देश का मान बढ़ाया था. वैश्विक संगठनों की अर्न्तराष्ट्रीय परम्परा का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा कि आज जी-20 की अध्यक्षता पीएम मोदी की काबिलियत को लेकर नहीं बल्कि रोटेशन के तहत भारत कर रहा है. बता दें कि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी आज अठेहा के लखरईयां गांव पहुंचे. यहां सेना के हवलदार रामकुमार पाल की हाल ही में हुई शहादत को नमन किया. उन्होंने शहीद रामकुमार पाल की स्मृति में प्रवेश द्वार और सड़क से शहीद के घर तक इण्टरलाकिंग मार्ग भी बनवाये जाने की घोषणा की. उन्होंने ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाबा घुइसरनाथ धाम समेत राहाटीकर, रेहुआ लालगंज, मंगापुर, उदयपुर, अठेहा, लालगंज, रामपुर तथा संग्रामगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी की तुलना तुगलक शाह से की, कहा-2 हजार का नोट बंद करके साबित कर दिया

यह भी पढे़ं: I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक से डरी भाजपा को कम करनी पड़ी रसोई गैस की कीमतः प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़: राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने इंडिया-भारत विवाद पर कहा कि बीजेपी देश की जनता के राष्ट्र से जुड़े भावनात्मक रिश्तों पर गहरा आघात कर रही है. G-20 की बैठक को लेकर मोदी सरकार ने अब देश के संविधान निर्माताओं के विवेक पर सवाल खड़े करने की हिमाकत की है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के कुछ केंद्रीय मंत्री कानून की जानकारी और इतिहास को न पढ़ने के कारण इंडिया नाम पर अविवेकपूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर इसलिए लगातार हमलावर है. ताकि वह देश की जनता के सामने मणिपुर हिंसा, सरहदों की सुरक्षा, चीन के भारतीय भूभाग पर अतिक्रमण, गरीबी और बेरोजगारी से जुड़े गंभीर सवालों के साथ खेती-किसानी की अनसुलझी समस्याओं की जबाबदेही से बच सके.

शहीद को नगन करते राज्यसभा सांसद
शहीद को नमन करते राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी.

दरअसल, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने लालगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा संविधान को आखिर क्यों नहीं समझ पा रही है. इंडिया दैट इज भारत और भारत दैट इज इंडिया. संविधान में देश की प्रौढ़ परिपक्व लोकतंत्र की खूबसूरती है. प्रमोद तिवारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की विशिष्टता का उदाहरण रखते हुए भाजपा से सवाल पूछा कि वह बताए कि भगवान के कितने नाम हैं. उन्होंने कहा कि अनेकानेक नामों के बावजूद भगवान के प्रति श्रद्धा प्रत्येक नामों में समान रूप से जुड़ी हुई है. ऐसे में इण्डिया, भारत या हिन्दुस्तान देश का कोई भी नाम हो, हर भारतीय के मन में राष्ट्रीय आस्था एवं विकास के प्रति लालसा अक्षुण्य बनाए हुए है.

तिवारी ने जी-20 को लेकर भाजपा के कुछ मंत्रियों द्वारा गुटनिरपेक्ष आन्दोलन की प्रधानमंत्री के रूप में अध्यक्ष रहीं इन्दिरा गांधी के प्रति आवांछित टिप्पणियों पर भी कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 103 देशों के गुटनिरपेक्ष आन्दोलन की अध्यक्षता कर इंदिरा गांधी ने विश्व में देश का मान बढ़ाया था. वैश्विक संगठनों की अर्न्तराष्ट्रीय परम्परा का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा कि आज जी-20 की अध्यक्षता पीएम मोदी की काबिलियत को लेकर नहीं बल्कि रोटेशन के तहत भारत कर रहा है. बता दें कि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी आज अठेहा के लखरईयां गांव पहुंचे. यहां सेना के हवलदार रामकुमार पाल की हाल ही में हुई शहादत को नमन किया. उन्होंने शहीद रामकुमार पाल की स्मृति में प्रवेश द्वार और सड़क से शहीद के घर तक इण्टरलाकिंग मार्ग भी बनवाये जाने की घोषणा की. उन्होंने ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाबा घुइसरनाथ धाम समेत राहाटीकर, रेहुआ लालगंज, मंगापुर, उदयपुर, अठेहा, लालगंज, रामपुर तथा संग्रामगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी की तुलना तुगलक शाह से की, कहा-2 हजार का नोट बंद करके साबित कर दिया

यह भी पढे़ं: I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक से डरी भाजपा को कम करनी पड़ी रसोई गैस की कीमतः प्रमोद तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.