प्रतापगढ़: जनपद के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रमोद तिवारी ने कहा कि जेपीसी जांच से ही अडानी समूह के करोड़ों के घोटाले की सच्चाई सामने आएगी.
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई भाजपा ने सत्ता खोने के भय में संसद में राहुल गांधी के भाषण को रोकने के लिए ऐन केन प्रकारेण अलोकतांत्रिक रास्ता अख्तियार कर राहुल की सदस्यता समाप्त करने का ताना बाना बुना. यह पहली बार संसद में देखने को मिल रहा है कि भाजपा वहां ऐसा वातावरण बनाए हुए है कि 13 मार्च से सदन का सत्र नहीं चल पा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष अडानी के द्वारा देश की गाढी कमाई की करोड़ों की लूट की जेपीसी मांग पर इसलिए अडा है क्योंकि देश को पता चले कि घोटाले में अडानी समूह के साथ सरकार में बैठे किन लोगों ने नियमों की अनदेखी कर उसको शिथिल करके अडानी समूह को अनुचित लाभ पहुंचाने के कार्य किए हैं.
प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करने के फैसले को कांग्रेस जनता की अदालत में भी मजबूती के साथ ले आई है. कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा और विश्वास है. हम इस दोषपूर्ण निर्णय के खिलाफ अपील करेंगे. बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी गुरुवार को जनपद के रामपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. जहां प्रमोद तिवारी ने श्रीराम नवमी पर लोगों से मुलाकात कर सामाजिक सदभाव को बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया.
वहीं, इस दौरान उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को नवरात्र में मां सिद्धिदात्री के पूजन अर्चन में सुख, शांति और समृद्धि की शक्ति मिलने को लेकर जनता के लिए मंगलकामनाएं की. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन की लोक मर्यादा के दर्शन में हमें सत्य और विनम्रता को आत्मसात करने की प्रेरणा मिला करती है. देवी दुर्गा के अवतार और श्रीराम के आदर्श चरित्र में समाज को अहंकार और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष की भी ऊर्जा मिला करती है.
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में मिट्टी डालने के विवाद में अधेड़ को उतारा मौत के घाट