प्रतापगढ़ः संसद में गतिरोध को लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर हमला बोला. प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह नग्न तांडव है. बेशर्मी के साथ भारतीय जनता पार्टी सदन इसलिए नहीं चलने दे रही है, क्योंकि विपक्ष की अडानी पर चर्चा कराने की मांग है. लेकिन, भाजपा के सामने मजबूरी है कि उसे अपने मालिक को भी बचाना है, उस मालिक का नाम है अडानी.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि '10 लाख करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. ऐसे आरोप भी लग रहे हैं कि शिपयार्ड पर प्रतिबंधित ड्रग्स पकड़ी जा रही है, माइंस से कोयला बिना रजिस्ट्रेशन के निकाला जा रहा है. कम से कम उस पर चर्चा तो हो जाने दें. लेकिन, बीजेपी नहीं होने देगी, जिस दिन चर्चा होगी उसी अडानी के पीछे खड़े तमाम भाजपा नेताओं के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे.'
सदन में विपक्ष की रणनीति को लेकर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि 'विपक्ष लोकतंत्र में विश्वास रखता है. पूरी तरह लोकतंत्र को मानता है. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि 10 लाख करोड़ रुपए का घोटाला हो रहा है. यहां इतनी देरी की वजह क्या है, क्या ऊपर से कोई इशारा है कि इस पर हाथ मत डालना. वहीं, सदन में राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामे पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि सता पक्ष ने बेशर्मी के साथ यह बातें कर रही है.'
नियमावली 2238 का हवाला देते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि 'अगर कोई दूसरे सदन का सदस्य है, तो उसके बारे में आप यहां (राज्यसभा) में चर्चा नहीं कर सकते हैं. मामले में बुधवार को स्पष्टीकरण आ गया. जो उनके साथ बैठे थे, वहां तो उन्होंने लोकतंत्र की तारीफ की. बेशर्मी के साथ बीजेपी के लोग अपने मालिक अडानी के साथ खड़े हैं. जैसे इशारा मालिक कर रहा है, वैसा ये सरकार कर रही है. पहली बार देश के लोकतंत्र का इतिहास कलंकित हो रहा है कि सदन को सत्ता पक्ष नहीं चलने दे रहा है. ऐसी क्या मजबूरी है, मालिक को बचाना जरूरी है.'
ये भी पढ़ेंः UP में सबसे प्रभावी वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक