प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली में एसपी ने निरीक्षण के दौरान कोतवाल से आईपीसी की धारा पूछा तो वह नहीं बता सके. उसके बाद एसपी ने एक हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी ली और उसके घर का रंग पूछा तो कोतवाल इधर उधर देखने लगे. इसके बाद एसपी ने कोतवाल को जमकर फटकार लगाई और काम के प्रति गंभीर होने की आखरी वार्निंग दी. इस दौरान एसपी ने लालगंज कोतवाली का एक घंटे तक निरीक्षण किया.
जिले के नए एसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे लालगंज कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोतवाली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. फाइलों के रख रखाव का निरीक्षण किया. घंटे भर के निरीक्षण में उन्होंने पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास लगाई. एसपी ने निरीक्षण के दौरान लालगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती से आईपीसी की धारा 327 व 229 के बारे में पूछा. तो वह जवाब नहीं दे सके. उसके बाद इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर के बारे में पूछा तब भी वह नहीं बता सके. एसपी ने उस हिस्ट्रीशीटर के घर का रंग पूछा वह बगले झांकने लगें. इस पर एसपी ने कोतवाल को फटकार लगाई. उन्होंने अपराधियों के बारे में जानकारी रखने का निर्देश दिया.
अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान एसपी ने शिकायत पंजिका से दो फरियादियों के मोबाइल नंबर पर फोन किया. फोन पर फरियादियों से पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली. लालगंज कोतवाली गेट पर बैठे फरियादियों से एसपी ने मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनी. कोतवाल को मामले के निस्तारण का आदेश दिया. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक लालगंज जगमोहन सिंह व कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र नाथ मौजूद थे. जिले में पुलिसिंग दुरुस्त करने को लेकर लगातार एसपी निरीक्षण कर रहे हैं.