प्रतापगढ़: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन स्तर से प्रदेश में दो दिवसीय वीकेंड लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में बाजार बंद हैं, लेकिन कुछ लोग सड़कों पर बेवजह भी निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. मास्क न पहनने वालों का भी चालान काटा जा रहा है.
जिले में साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार को होती है. इस दौरान डॉक्टरों के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहती हैं. रविवार यानी वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन सदर बाजार, नगर समेत पूरे शहर की बाजारें बंद हैं, लेकिन सड़कों पर लोगों का आवागमन जारी है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सीओ सीटी अभय कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ भूपियामऊ चौराहे पर चेकिंग कर रहे हैं.
सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने बताया कि जो लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं. उनके गाड़ी का चालान काटा जा रहा है. कुछ मामलों में गाड़ियां सीज भी की जा रही हैं. मास्क न लगाने वाले लोगों पर 500 का जुर्माना लगाया जा रहा है. एमबी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है.
सीओ सिटी ने लोगों से आग्रह किया कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में ही रहें. आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग करें. इस समय कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में घर में ही रहने की कोशिश करें. साप्ताहिक बंदी दो दिन की है, लेकिन बाकी दिन जागरूकता से ही बचाव किया जा सकता है.