प्रतापगढ़ः जनपद में मंगलवार को न्याय के लिए प्रदर्शन करने का एक अनोखा तरीका सामने आया है. जहां धोखाधड़ी की शिकार हुई 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ठेले पर लिटाकर पोस्टर लेकर पूरे शहर में भ्रमण कराकर अधिकारियों से न्याय की मांग की गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने बुजुर्ग के नाम जमीन को धोखे से अपने नाम बैनामा करा लिया है. इस संबंध में एडीएम ने बताया कि मामले में कमेटी का गठन कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
मामला रानीगंज तहसील क्षेत्र के सोतीपुर गांव का है. पीड़ित संतरा देवी ने बताया कि उसकी 95 वर्षीय मां अनारा देवी को पड़ोस के रहने वाले लल्ला का बेटा दवा के बहाने ले जाकर धोखाधड़ी करते हुए उनकी 16 बिस्वा जमीन को बैनामा करा लिया है. मामले की शिकायत लेकर पीड़िता रानीगंज तहसील से लेकर प्रतापगढ़ के अधिकारियों के चौखट पर लगातार चक्कर लगाती रही. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद धोखाधड़ी की शिकार हुई अनारा की बेटी संतरा व अन्य दो बहनों ने धोखाधड़ी के आरोपियों और गवाही देने वाले लोगों के फोटो के साथ ही नाम पते के बैनर एक ठेले पर लगवाया.
साथ ही हांथों में पोस्टर लेकर अपनी बुजुर्ग मां को ठेले पर लिटाकर प्रतापगढ़ शहर का चक्कर लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित संतरा देवी ने बताया कि उसकी मां को आरोपी ने चोरी से दवा के बहाने ले गया था. जहां दो इंजेक्शन लगवाकर उसकी बुजुर्ग मां को बेसुध कर जमीन को अपने नाम बैनामा करा लिया. पीड़िता ने कहा कि उसकी मांग है कि जमीन वापस मिल जाए.
इस संबंध में एडीएम एलआर राकेश कुमार पटेल ने बताया कि पूरे मामले में एक कमेटी गठित करके एक टीम बनाई जाएगी. मामले में जांच पड़ताल कर पीड़ितों को न्याय मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा चाहे वह कोई अधिकारी या कर्मचारी ही क्यों न हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: भाजपा नेता संगीत सोम की अखिलेश यादव को चेतावनी, समझ जाइए नहीं तो अच्छा नहीं होगा