प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र सुनियावां के छोटी नहर में 18 सितंबर को एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. पुलिस की खोजबीन के बाद उसकी पहचान हुई. पता चला कि मृतक का नाम कन्हैया सरोज उर्फ रमाशंकर पुत्र मनीराम सरोज है, जो दिखतन का पुरवा, कोर्रही थाना बाघराय का निवासी था. इसकी हत्या का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने पत्नी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि इस संबंध में मृतक की पत्नी के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर पति की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी सतपाल अंतिल ने मामले का खुलासा करने के लिए टीमें गठित की थीं. लेकिन जब पुलिस ने मामले का खुलसा किया तो सभी सन्न रह गए, क्योंकि शख्स की हत्या उसकी पत्नी ने ही करावाया था.
जांच में जब पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो मृतक की पत्नी सपना सरोज से पूछताछ की गई. पूछताछ में सपना ने बताया कि उसने ही अपने पति की हत्या कराई थी. सपना ने बताया कि उसका पति कन्हैया नशे का आदी था. नशा करने के बाद उसे और बच्चों को मारता-पीटता था. वह आस पड़ोस की महिलाओं पर गलत नियत रखता था, इसी को लेकर आए दिन पारिवारिक कलह होती रहती थी.
आरोपी पत्नी का कहना था- रिश्तेदारों द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी कन्हैया की नशे की आदत नहीं छूटी. उसकी आदतों की वजह से उसका और उसके बच्चों का जीना दूभर हो गया था. सपना ने बताया कि उसने अपने भाई गोविंदा के साथ मिलकर अपने पति कन्हैया की हत्या करने की योजना बनाई. 15 सितंबर को गोविंदा अपने साथियों के साथ उसके घर आया और बताया कि ये लोग हमारा काम कर देंगे. सपना ने बताया कि उसने इस काम के बदले में उन लोगों को अपना एक जोड़ी झुमका (जिसकी कीमत लगभग 35000 रु.) दे दिया.
इसे भी पढ़ो- आज प्रयागराज आएंगे असदुद्दीन ओवैसी, अतीक की पत्नी को मिल सकता है टिकट
योजना के तहत गोविंदा के साथियों ने सपना से कहा कि रात के आठ बजे अपने पति को कोर्रही में रोड पर मंदिर के पास किसी बहाने से भेज देना. उसने अपने पति को बताए समय पर यह कहकर भेज दिया कि उसका भाई नशे का सामान लेकर आ रहा है. रोड पर मंदिर के पास से जाकर ले लो. उसके पति के वहां जाने के बाद उन सभी लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी और शव को सुनियावां गांव की छोटी नहर में फेंक दिया. वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने कन्हैया की हत्या की बात स्वीकार की है. अभियुक्तों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक रस्सी व सोने का एक जोड़ी झुमका बरामद किया गया है.