प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ बुधवार को एक युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवती ने ब्लेड से अपने गले पर वार कर लिया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही. युवती ने वहां काफी देर तक हंगामा किया.
कंधई थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव निवासी शिवम मिश्रा पुत्र लालमणि मिश्रा करीब चार-पांच साल पहले प्रयागराज पढ़ने के लिए गया था. पढ़ाई के दौरान प्रयागराज की युवती से उसका प्रेम संबंध चलने लगा. दोनों लगभग 3 साल लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. बात जब शादी तक आई तो युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. इस पर युवती ने प्रेमी युवक शिवम मिश्रा, उसके पिता लालमणि मिश्रा, बहन ज्योति मिश्रा, मां मालती मिश्रा, बड़े भाई शुभम मिश्रा और गांव के अनुज मिश्रा, नीलम मिश्रा, सोना मिश्रा पर प्रयागराज में मुकदमा लिखवाया.
प्रयागराज पुलिस ने शिवम मिश्रा को जेल भेज दिया था. बाद में कोर्ट में शादी करने के लिए सहमति बन गई तो शिवम की जमानत हो गई. बुधवार सुबह लगभग 10 बजे युवती शिवम के घर पहुंची और बवाल काटना शुरू कर दिया. यह देख आसपास के लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन, उन्होंने एक न मानी. प्रेमी सहित परिजनों ने प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी. इसकी जानकारी होते ही कंधई थाने के प्रभारी एसएचओ विनीत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और प्रेमी व प्रेमिका दोनों को थाने उठा लाए.
एसएचओ कंधई ने बताया कि युवती प्रयागराज से चलकर प्रेमी के घर आई है. प्रेमी के घर पर उसकी बहन की सगाई थी. किसी ने इसकी जानकारी दे दी कि प्रेमी की सगाई हो रही है, जिस बात से नाराज होकर आई थी. दोनों को थाने लाया गया है. बातचीत की जा रही है. दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है. युवती के अनुसार युवक के परिजन मेरे भाई को फोन पर गाली देते थे. आज मैं समझाने के लिए पहुंची तो मुझे उनके परिजनों ने पीटा. इसके बाद थाने पर जाकर मामले की शिकायत की.
पुलिस वाले ने थाने पर शिवम के परिजनों को बुलाया और फिर पैसा लेकर छोड़ दिया. युवती का आरोप है कि मैं रास्ते में जा रही थी कि शुभम मिश्रा आया और मुझसे लड़ाई झगड़ा करने लगा. मेरा गला काट दिया. जबकि ये लोग कह रहे हैं कि अपने आप से ही गला काटकर मुझे फंसाना चाह रही है. कंधई थाना प्रभारी विनीत उपाध्याय ने बताया कि मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल अभी तक युवती की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलती है तो जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.